नहीं चल रहे गैलरी के पंखा, परेशान रहते हैं मरीज
Pilibhit News - पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों और तीमारदारों को गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी की गैलरी में लगे पंखे चालू नहीं हैं, जिससे मरीजों को सुविधा नहीं मिल रही। सीएमओ के...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तमाम दावों के बाद भी मरीजों और तीमारदारों को सुविधा नहीं मिल पा रही। सीएचसी की गैलरी में पंखा तो लगे है लेकिन यह चलते ही नहीं है। ऐसे में मरीजों को गर्मी के मौसम में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों और तीमारदारों के लिए हर एक सुविधा मुहैया कराने के सीएमओ के आदेश हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के बाद भी सीएचसी में आने वाले मरीज और उनके तीमारदारों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा। मौजूदा समय में पर्चा काउंटर के पास कोई पंखा नहीं है तो वहीं गैलरी में लगे पंखा अभी तक चल नहीं सके हैं।
वहां पर सिर्फ लाइट ही जलती दिखाई देती है। ऐसे में गैलरी में बैठे लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष राज शर्मा ने बताया कि पंखा लगे हुए हैं। चल नहीं रहे है तो इसको दिखवाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।