ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल
गोराडीह थाना क्षेत्र में जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य सड़क पर एक सीएनजी ऑटो पलटने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। घटना शुक्रवार दोपहर को हुई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल...

गोराडीह संवाददाता गोराडीह थाना क्षेत्र के जगदीशपुर-सन्हौला मुख्य सड़क के महगामा मोड़ के पास एक सीएनजी ऑटो पलटने से उसपर सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। घटना शुक्रवार दोपहर करीब बारह बजे की बतायी जा रही है । स्थानीय लोगों ने बताया की असंतुलित होकर ऑटो सड़क किनारे पलट गया। इसके बाद आस पास के लोग दौड़े और घायलों को उठाकर अस्पताल भेजवाया। उधर सूचना पाकर गोराडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा जा चुका था।
इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि ऑटो को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।