संग्रह अमीन को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस
Bareily News - सरकारी आवास के लिए नोटिस जारी किया गया है। सेवानिवृत्त संग्रह अमीन अमीर सरवर ने शिकायत की थी कि महेन्द्र सिंह ने निजी आवास होने के बावजूद सरकारी आवास आवंटित कराया। तहसीलदार ने तीन दिन में आवास खाली...

अपना निजी आवास होने के बाद भी सरकारी आवास अलॉट कराने वाले संग्रह अमीन के खिलाफ तहसीलदार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए उसे तीन दिनों के अंदर आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। अगर वह तीन दिन के अंदर आवास खाली नहीं करता है तो पुलिस की मदद से आवास खाली कराया जाएगा। बीते दिनों सेवानिवृत्त संग्रह अमीन अमीर सरवर ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर तहसील में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत महेन्द्र सिंह पर आरोप लगाया था कि उनका कस्बे में निजी आवास होने के बाद भी उन्होंने लेखपाल ट्रेनिंग सेन्टर में सरकारी आवास आवंटित करा लिया।
जिसमें वह कई सालों से परिवार के साथ रहकर सरकारी बिजली और पानी का इस्तेमाल कर तहसील प्रशासन को हजारों रुपये का नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिस पर तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह ने छह मार्च को संग्रह अमीन को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण तलब किया था, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर तहसीलदार ने उनके खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। अब तहसीलदार ने संग्रह अमीन को नोटिस जारी कर उनसे तीन दिन में सरकारी आवास खाली करने को कहा है। साथ ही आवास खाली ने करने पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में आवास खाली कराकर अधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की बात कही है। तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह ने बताया कि संग्रह अमीन महेन्द्र सिंह को नोटिस भेजकर तीन दिन में सरकारी आवास खाली करने को कहा है। अगर वह स्वयं आवास खाली नहीं करते हैं तो पुलिस की मदद से आवास खाली कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।