सेना में जाने को युवा कर रहे जोर शोर से तैयारी
सुल्तानगंज। निज संवाददाता सेना में जाने को लेकर यहां तैयारी कर रहे है। तैयारी

सुल्तानगंज। निज संवाददाता सेना में जाने को लेकर यहां तैयारी कर रहे है। तैयारी में जुटे युवाओं का कहना है कि हम भारत मां की रक्षा को सेवा में जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत मां की रक्षा के लिए अगर अपनी जान की कुर्बानी भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। सैनिक का गांव कहे जाने वाले कमरगंज पंचायत के ग्रामीण और सैनिकों के परिजन ऑपरेशन सिंदूर के तहत जबाबी कार्रवाई पर नजर टिकाए हुए हैं। कमरगंज पंचायत के मुखिया भरत कुमार ने बताया कि कई युवा देश की सेवा में जाने को तैयारी में लगे हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि देश की सीमा पर तैनात भारत के सैनिक पाकिस्तान के जबाबी कार्रवाई का मुंहतोड़ जबाब दे रहा है। सुरक्षा को लेकर सैनिक के परिजन कुशलक्षेम लेते रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।