Maharana Pratap Jayanti Celebrated at Shahjahanpur Bal Grih with Distribution of Fruits and Clothes महापुरूषों के आचरण का अनुसरण करें : डीपी सिंह, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMaharana Pratap Jayanti Celebrated at Shahjahanpur Bal Grih with Distribution of Fruits and Clothes

महापुरूषों के आचरण का अनुसरण करें : डीपी सिंह

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में डॉ़ डीपी सिंह स्मृति न्यास द्वारा राजकीय बाल गृह में महाराणा प्रताप की जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों को फल और वस्त्र वितरित किए गए। डॉ़ केडी सिंह ने बच्चों को महापुरुषों की जीवनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
 महापुरूषों के आचरण का अनुसरण करें : डीपी सिंह

शाहजहांपुर, संवाददाता। डॉ़ डीपी सिंह स्मृति न्यास के तत्वाधान राजकीय बाल गृह बालक में महाराणा प्रताप की जयन्ती हर्षौल्लास के साथ मनाई गयी। कार्यक्रम में बालकों को फल व वस्त्र वितरित किये गये। डॉ़ केडी सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र के सम्मान व सुरक्षा के प्रति हमेशा सजग रहने का आह्वान किया। उन्होंने बालकों से महापुरुषों की जीवनी पढ़ने और उनके आचरण का अनुसरण करने को कहा. बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंह परिहार ने बालकों से राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने हेतु एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने का आह्वान किया।

उन्होंने बालकों से अच्छी शिक्षा गृहन कर अपने संस्थान व देश का नाम रोशन करने को कहा. वरिष्ठ समाजसेवी बाबा सेठपाल सिंह ने काव्य पाठ किया। इस मौके पर कुलदीप सिंह, नेमचन्द्र, शोभा, प्रदीप कुमार, आकाश कुमार, सरिता देवी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।