Special Lecture on Global Education Perspectives Held at Grizzly College ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSpecial Lecture on Global Education Perspectives Held at Grizzly College

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन

ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुक्रवार को आंतरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ के द्वारा विशेष व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्या डॉ मृदुला भगत और उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने कार्यक्रम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 10 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन

झुमरीतिलैया निज प्रतिनिधि। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में शुक्रवार को विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी, प्राचार्या डॉ मृदुला भगत, रिसोर्स पर्सन डॉ उपेन्द्र कुमार,सहायक प्राध्यापक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने पौधा भेंट कर रिसोर्स पर्सन का स्वागत किया। विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग आरएसपी कॉलेज झरिया के डॉ उपेन्द्र कुमार ने शिक्षा के वैश्विक परिप्रेक्ष्य पर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए शिक्षा के ऐतिहासिक,आधुनिक पहलुओं से अवगत कराया। साथ ही भारतीय ज्ञान प्रणाली को सार्वभौमिक बनाने ज्ञानवर्धन किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2045 तक भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना है।

उप निदेशिका डॉ संजीता कुमारी ने कहा कि व्याख्यान कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य ज्ञान,विचार को संवर्धित कर व्यावहारिक जीवन में आत्मसात् करना है। शिक्षा का मूल उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर को सार्वभौमिक करना है। रिसोर्स पर्सन को उप निदेशिका डॉ संजीता ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में बीएड प्रशिक्षु दीपा नाथ, पूनम,अनिशा,लक्ष्मी,काजल, खुशबू, रवीना,नंदनी, दीप्ति,पारुल, तमन्ना,अन्ना श्री, बुशरा अशरफ, द्रोपति,स्मिता रंजन, सृष्टि, मधु, कुणाल कुमार, दीपक कुमार, बिपिन सचदेव, ओशो अंशुमन,रोहित रौशन, रवि प्रसाद, आदित्य कुमार, बलराम यादव,सहायक प्राध्यापक डॉ पवन कुमार, स्वर्ण सिंह, अवधेश यादव, चंद्र प्रकाश, गौतम कुमार, डॉ पूजा, मनीष कुमार सिन्हा,डीएलएड विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, सीताराम यादव आदि उपस्थित थे। संचालन शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक अनिल दास ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।