Tensions Rise Between India and Pakistan After Terror Attack Vigilance and Awareness Measures Implemented भारत पाक से जुड़ी खबर, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsTensions Rise Between India and Pakistan After Terror Attack Vigilance and Awareness Measures Implemented

भारत पाक से जुड़ी खबर

Chandauli News - ब्लैक आउट का हर नागरिक करें पालन, सेना से जुड़ी कोई जानकारी न करें शेयर ब्लैक आउट का हर नागरिक करें पालन, सेना से जुड़ी कोई जानकारी न करें शेयरब्लैक आ

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीSat, 10 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
भारत पाक से जुड़ी खबर

पीडीडीयू नगर, हिटी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आंतकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। जिसमें भारतीय सैनिक पाक को करारा जवाब दे रहे हैं। देश में युद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी सतर्कता और जागरूकता बढ़ा दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन को अनुपालन कराने के लिए जिलेभर में थानों में आम नागरिकों, संभ्रांत लोगों के साथ थानाध्यक्षों ने बैठक की। इस दौरान सतर्कता बरतने के साथ जागरूक किया गया। साथ ही युद्ध की स्थिति में सायरन बजने पर ब्लैकआउट का पालन करने और भारतीय सेना से जुड़ी कोई भी सूचना सोशल मीडिया पर शेयर न करने की हिदात दी गई।

पीडीडीयू नगर स्थित मुगलसराय कोतवाली में कोतवाल गगनराज सिंह ने नागिरकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा के लिए सभी लोग एकजुट होकर काम करें। उन्होंने चेताया भी कि पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है। यदि भारतीय सेना से जुड़ी कोई गोपनीय जानकारी देते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार, कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया कि ब्लैक आउट का निर्देश मिलते ही सभी लोगों को अपने घर और बाहर का बिजली बंद कर देना होगा। इसका शत प्रतिशत सभी को पालन करना अनिवार्य है। सुरक्षा जवानों का किसी प्रकार की फोटो या रील फेसबुक पर चलाना संज्ञेय अपराध होगा। साथ ही किसी प्रकार की बगैर पुष्ट किये अफवाह फैलाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दिया। मोबाइल विक्रेता सिम बेचते हुए पूरी तरह संतुष्ट होने पर ही बेचे। किसी भी संदिग्ध लोगों पर शंका होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराये। इस मौके पर कोतवाल हरिनारायण पटेल,कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र कुमार राय, धर्मदेव सिंह, गोपाल तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ, रितेश तिवारी, रमेश चौरसिया, देव चौरसिया मौजूद रहे। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार, कोतवाल वीपी सिंह ने शुक्रवार को थाना परिसर में पत्र प्रतिनिधियों से भारत-पाकस्तिान के बीच चल रही तनातनी तथा देश की सीमाओं पर चल रही वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। कहा है अगर आप के क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से सेना का कोई वाहन तथा सैनिक गुजरता है तो उसका फोटो नहीं खींचना है और न ही उसे सोशल मिडिया पर डालना है। इसी तरह चकिया, इलिया, शहाबगंज, महिला थाना, अलीनगर, बलुआ, धानापुर, बबुरी, नौगढ़, चकरघट्टा, कंदवा, धीना थाने में बैठक कर जागरूक करने के साथ ही चेताया भी गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।