पुलिस और एजेंसियां अलर्ट पर, सार्वजनिक स्थलों की निगरानी बढ़ी
Unnao News - -बस व रेलवे स्टेशन, अस्पताल तथा बाजार और सार्वजनिक स्थलों से लेकर हवाई पट्टी तक पुलिस सतर्क

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस महकमा पूरी तरह से अलर्ट पर है। खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। शुक्रवार को धार्मिक स्थलों पर भारी फोर्स की तैनाती में जुमे की नमाज अदा की गई। उधर, बाजारों से लेकर अस्पतालों और सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है ताकि लोगों के नापाक इरादे सफल न हो सकें। सामानों की जांच संग संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जा रही नजर पुलिस प्रशासन की ओर से रेलवे, बस स्टैंड, अस्पताल समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
शुक्रवार को स्टेशन पर यात्रियों के सामानों की चेकिंग करने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी। बस स्टैंड पर भी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। यहां सवारियों की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है। एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्लान तैयार किया गया है। सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट मोड पर रखा गया है और संदिग्ध तत्वों की पहचान तथा उन पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, खुफिया विभाग भी सक्रिय किया गया है, जो किसी भी तरह की आतंकी या देश विरोधी गतिविधि की जानकारी एकत्र कर रहा है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नजर आए तो तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर सूचना दें। सुरक्षा के मद्देनज़र जिले भर में पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है और चौराहों पर चेकिंग अभियान भी जारी है। लोगों से की पूछताछ, फिर जाने दिया सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की ओर से शहर की बाजारों से लेकर अस्पताल तक में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार दोपहर भीड़ भी कम रही। उधर, अस्पताल में मरीजों का आना जाना होता है। वहीं, बाजार व अस्पताल पहुंच रहे संदिग्ध लोगों और गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। संदिग्ध नजर आने वाले लोगों से पुलिस कर्मियों ने पूछताछ की। इसके बाद उन्हें जाने दिया। अफसरों ने लोगों से किया संवाद जुमे की नमाज को लेकर भी पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती गई। धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई। जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न समुदायों के लोगों से संवाद भी स्थापित किया है। नमाज के बाद जामा मस्जिद में विशेष आयोजन के दौरान शहर काजी मौलाना निसार अहमद मिस्बाही ने अमन शांति की दुआ की और देश भक्ति का संदेश दिया। उन्होंने दुआ में खास तौर पर देश के जवानों की सलामती, सीमा पर तैनात सैनिकों की हिफाजत और देश के भीतर भाई-चारे तथा एकता की भावना को मजबूत करने की अरज़ की। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, जिले में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। एसपी ने परेड की जांच कर व्यवस्था परखी पुलिस लाइन हुई परेड का शुक्रवार सुबह एसपी दीपक भूकर ने निरीक्षण किया। उन्होंने सलामी लेकर परेड की जांच की। परेड में पुलिस लाइन का फोर्स तथा विभिन्न कार्यालयों और थाने से नियुक्त पुलिस कर्मी शामिल हुए। एसपी ने पुलिस लाइन परिसर, क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, पीआरवी वाहन एवं गार्द रजिस्टर आदि की छानबीन कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सीओ मधुप नाथ मिश्र, सीओ प्रदीप मौर्य एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। लाइन आरआई अब्दुल रशीद एवं अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल रहे। हवाई पट्टी पर चौकसी बढ़ी बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित हवाई पट्टी को लेकर भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। एक्सप्रेसवे पर बनी इस हवाई पट्टी का सामरिक महत्व को देखते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी शुरू कर दी है। खासकर, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र स्थित हवाई पट्टी पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बेहटा मुजावर व बांगरमऊ थाने की पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल से हवाई पट्टी की लगातार निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि न हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।