Power Supply Disruption in City After Vehicle Hits 33 kV Pole 15 हजार घरों की बत्ती 11 घंटे गुल रही, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsPower Supply Disruption in City After Vehicle Hits 33 kV Pole

15 हजार घरों की बत्ती 11 घंटे गुल रही

Bulandsehar News - गुरुवार शाम को यमुनापुरम में एक अज्ञात वाहन ने 33 केवी लाइन के पोल को टक्कर मारी, जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया और शहर के 15,000 से अधिक घरों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। रातभर परेशान ग्राहकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 9 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
15 हजार घरों की बत्ती 11 घंटे गुल रही

शहर में 33 केवी लाइन के पोल पर अज्ञात वाहन ने गुरुवार देर शाम टक्कर मार दी, जिसके चलते पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इससे शहर में 15 हजार से अधिक घरों की की बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली गुल होने से गर्मी में पूरी रात लोगों का जीना मुहाल हो गया। रातभर उपभोक्ता बिजलीघर से लेकर अफसरों को फोन घनघनाते रहे, लेकिन देर रात तक भी सप्लाई सुचारु नहीं हो सकी। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश दिखाई दिया। तड़के सप्लाई सुचारु होने पर राहत की सांस ली। वहीं पावर कॉरपोरेशन के जेई ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए एंटी पावर थेफ्ट थाने में तहरीर दी है।

गुरुवार देर शाम करीब आठ बजे यमुनापुरम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण हाइडिल कॉलोनी स्थित बिजलीघर नंबर दो से जुड़े क्षेत्रों में ब्लैक आउट हो गया। शहर में राधानगर, शास्त्री नगर, मोहनकुटी, डीएवी तिराहा, रामविहार, बालाजी एन्क्लेव आदि क्षेत्रों में सप्लाई बाधित हो गई। पावर कॉरपोरेशन के अफसरों को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पोल को दुरुस्त करने में टीम जुट गई। देर रात तक भी सफलता नहीं मिल सकी। इस बीच गर्मी में बिजली ठप होते ही उपभोक्ता परेशान हो गए। उपभोक्ताओं ने बिजलीघर से लेकर उच्चाधिकारियों तक को फोन घनघनाए। इसके साथ ही रातभर उपभोक्ता बिजलीघर के चक्कर काटते रहे। उधर टीम सप्लाई को सुचारु कराने के लिए पोल के साथ लाइन को दुरुस्त करने में लगी रही। सुबह करीब तीन बजे सप्लाई सुचारु होने के बाद उपभोक्ताओं को राहत की सांस मिली, लेकिन सुबह करीब 11 बजे फिर बिजली सप्लाई ठप हो गई। गर्मी में बिजली न होने के कारण उपभोक्ता पसीनों से तर-बतर हो गए। दोपहर में करीब तीन बजे सप्लाई सुचारु हो सकी। कोट-- यमुनापुरम में 33 केवीए के पोल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इससे पोल क्षतिग्रस्त हो गए। तीन बजे सप्लाई को सुचारु करा दिया था। दिन में नए पोल लगाए गए थे। इसके चलते सप्लाई प्रभावित हुई। अब सप्लाई को सुचारु करा दिया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। - पवन कुमार, जेई, हाइडिल कॉलोनी/बहलीमपुरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।