Murder of 20-Year-Old Girl in Love Affair Police Form Teams for Arrest प्रेमप्रसंग में गला रेतरकर युवती की हत्या, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsMurder of 20-Year-Old Girl in Love Affair Police Form Teams for Arrest

प्रेमप्रसंग में गला रेतरकर युवती की हत्या

Banda News - -बिसंडा थानाक्षेत्र के एक गांव का मामला, आरोपित की गिरफ्तारी को तीन टीमें गठित -

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 9 May 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमप्रसंग में गला रेतरकर युवती की हत्या

अतर्रा। संवाददाता प्रेम-प्रसंग में घर के अंदर घुसकर एक युवती का गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। बिसंडा थानाक्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती गुरुवार रात अपने सबसे बड़ी विवाहित बहन और छोटी बहन के साथ सोई थी। सुबह सबसे बड़ी बहन उठी तो मझली बहन उसे बिस्तर पर नहीं मिली। उसे आवाज लगाते हुए घर के उत्तर की दिशा में बने कमरे में गई। वहां बहन खून से लथपथ मिली। उसका गला रेता हुआ था। सांसें चल रही थीं।

शोर मचाते हुए अपने चाचा और चचेरों भाइयों को सूचना दी। आननफानन खून से लथपथ 20 वर्षीय युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। प्रथम दृष्टया संज्ञान में आया है कि एक रिश्तेदार पूर्व परिचित व सजातीय व्यक्ति ने प्रेम-प्रंसग के चलते घटना कारित किया जाना प्रतीत हो रहा है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। पुलिस को नहीं दी गई थी सूचना 20 वर्षीय युवती को खून से लथपथ देख गांव में हड़कंप मच गया था। पुलिस सूचना दिए बिना आननफानन इलाज को जिला अस्पताल लाए। डॉक्टरों ने युवती मृत घोषित कर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर सीओ अतर्रा, बिसंडा थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे। परिवार से पूछताछ की। इसके बाद घटनास्थल युवती के घर में फॉरेंसिक टीम से जांच-पड़ताल करा साक्ष्य जुटाए गए। मां मायका भतीजी की शादी में गई थी युवती की मां गुरुवार को बबेरू कोतवाली क्षेत्र के देवरथ गांव अपने मायका गई थी। उसके भाई की भतीजी की शादी थी। ऐसे में अजयगढ़ में ब्याही अपनी सबसे बड़ी बेटी को यहां बुलाया था। मृतका का 35 वर्षीय भाई है। जोकि गाजियाबाद में अपनी बुआ के घर में रहकर वहां मजदूरी करता है। वहीं, पिता की बीमारी से पहले ही मौत हो चुकी है। दूसरे युवक से नजदीकियों की चर्चा घटना के बाद ग्रामीणों में युवती के प्रेम-प्रसंग की चर्चा रही। वहीं, पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया भी प्रेम-प्रसंग की बात ही सामने आई है। चर्चाओं के मुताबिक, युवती की पहले सजातीय युवक से नजदीकियां थीं। कुछ दिन से युवती ने उससे दूरियां बढ़ा ली थीं। किसी दूसरे युवक से बात करने लगी थी। यह बात सजातीय युवक को नगवारा गुजरी और वारदात को अनजाम देकर भाग निकला। रात में तीनों बहनें एक ही कमरे थीं सोईं मकान में दो दरवाजे हैं। एक उत्तर और दूसरा दक्षिण की तरफ है। मां के मायका जाने से तीनों बहनें रात में खाना खाने के बाद एक ही कमरें में सोई थीं। देर रात कब 20 वर्षीय युवती कब और कैसे उत्तर की ओर दरवाजे के पास बने कमरे में चली गई। इसकी जानकारी पुलिसिया पूछताछ में उसकी सबसे बड़ी विवाहित और सबसे छोटी बहन नहीं दे पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।