Mystery Surrounds Disappearance of Young Woman at Wedding in Mathura मथुरा के मैरिज होम से दिल्ली की युवती गायब , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMystery Surrounds Disappearance of Young Woman at Wedding in Mathura

मथुरा के मैरिज होम से दिल्ली की युवती गायब

Mathura News - मथुरा में एक शादी में शामिल होने आई 25 वर्षीय युवती काजल अचानक गायब हो गई। उसके पिता ने गोविंदनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। काजल की तलाश जारी है, जबकि परिवार और रिश्तेदारों ने उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 10 May 2025 05:28 AM
share Share
Follow Us on
मथुरा के मैरिज होम से दिल्ली की युवती गायब

मथुरा। चार दिन पूर्व दिल्ली से मथुरा स्थित ओम पैराडाइज मैरिज होम में आयोजित मामा की शादी में शामिल होने आयी युवती देर रात अचानक गायब हो गयी। युवती का कहीं पता न चलने पर पिता ने गोविंदनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है। यूएस-300 सैकेंड फ्लोर, मेन रोड, चंद्रविहार मंडावली, पूर्वी दिल्ली निवासी रूप किशोर ने छह मई को थाना गोविंदनगर में तहरीर दी। इसमें आरोप लगाया कि उनके साले की पांच मई की शादी थी। बारात मसानी रोड स्थित ओम पैराडाइज मैरिज होम में आयी थी। इस शादी में शामिल होने के लिये उनकी बेटी काजल (25) भी अपनी मम्मी के साथ आयी थी।

रात करीब साढ़े 11 बजे बेटी काजल अचानक गायब हो गयी। काजल के अचानक शादी समारोह से गायब होने की जानकारी होने पर परिजन व रिश्तेदारों ने उसकी सभी जगह तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता न चल सका। पुलिस पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। युवती गोल्डन कलर की साड़ी और पैरों में गोल्डन कलर की पंजाबी जूती पहने है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।