गोद भराई में दहेज को लेकर बिगड़ी बात, शादी से इंकार
Badaun News - दहेज की मांग को लेकर तय शादी का रिश्ता टूट गया। लड़की के परिवार ने थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। लड़के पक्ष ने पहले 11 लाख रुपये का दहेज मांगा और फिर 3 लाख रुपये की और मांग...

दहेज की मांग को लेकर तय शादी का रिश्ता टूटने का मामला सामने आया है। लड़की पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने कई नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कादरचौक थाना क्षेत्र में गांव मिढौली मिर्जापुर के रहने वाले बृजेंद्र पुत्र रामपाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रोशनी का रिश्ता मध्यस्थ रघुवीर पुत्र लटूरी, निवासी बरेली के माध्यम से पीलीभीत निवासी सोनू उर्फ योगेश पुत्र श्रीरामदास जो स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त कैशियर हैं से तय किया था। बातचीत के दौरान लड़के वालों ने दहेज में 11 लाख रुपये की मांग रखी, जिसे पीड़ित ने रिश्तेदारी निभाने के लिए स्वीकार कर लिया।
इसके बाद 12 अप्रैल को लड़का उसके माता-पिता, बड़ा भाई और मध्यस्थ सहित पांच लोग लड़की को देखने मिढौली आए। लड़की को देखकर संतुष्ट होने के बाद उन्होंने मौके पर ही तीन लाख रुपये नगद की मांग कर दी। उस समय बृजेंद्र पास नगद रुपये नहीं थे, लेकिन उनके बार-बार कहने पर उसने अपने भाइयों और परिचितों से उधार लेकर तीन लाख रुपये नगद दे दिए। उन्होंने बताया कि इस बाद गोद भराई की तारीख सात मई तय की गई। तय दिन को लड़के पक्ष के लगभग 25 लोग लड़का, माता-पिता, बड़ा भाई, भाभी, बड़े भाई के सास-ससुर, बुआ और अन्य रिश्तेदार पीड़ित के घर पहुंचे। इस दौरान फिर से दहेज की बात छिड़ गई। जब पीड़ित ने पहले दिए गए तीन लाख रुपये को 11 लाख रुपये में से घटाने की बात कही तो लड़के पक्ष ने साफ इंकार कर दिया और नाराज होकर गोद भराई की रस्म किए बिना यह कहते हुए लौट गए कि अब यह शादी नहीं होगी। पीड़ित ने इस घटना से जुड़े फोटो और वीडियो सबूत थाने में दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।