DM Alok Kumar Inspects Under-Construction Mini Stadium in Sirsi Development Progress at 55 निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे डीएम, दिए सख्त निर्देश, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDM Alok Kumar Inspects Under-Construction Mini Stadium in Sirsi Development Progress at 55

निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे डीएम, दिए सख्त निर्देश

Santkabir-nagar News - जिलाधिकारी आलोक कुमार ने विकास खंड हैंसर बाजार के ग्राम पंचायत सिरसी में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। स्टेडियम का 55 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जिलाधिकारी ने अन्य विकास कार्यों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 10 May 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे डीएम, दिए सख्त निर्देश

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने विकास खंड हैंसर बाजार के ग्राम पंचायत सिरसी में निर्माणाधीन ग्रामीण मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 492 लाख से निर्मित होने वाले स्टेडियम का लगभग 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। स्टेडियम का बाउंड्रीवॉल पूर्ण करा लिया गया है और मल्टीपरपज हॉल का 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने फील्ड को प्लेन और रनिंग ट्रैक तैयार करने तथा मिट्टी भराई के लिए स्टीमेट तैयार करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान युवा कल्याण विभाग और कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा यहीं पर बन रहे अग्निशमन केन्द्र का भी जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत घोरांग, विकासखंड हैसर बाजार में अवस्थित अमृत सरोवर एवं मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कार्य की सराहना की। ऐसे ही सरोवर एवं पार्क का विकास अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर कराए जाने का निर्देश दिए। धनघटा के घोरांग में शहीद सत्यवान सिंह के निर्माणाधीन स्मारक का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सत्यवान सिंह जी की मूर्ति स्थापित किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन अग्निशमन केन्द्र धनघटा ग्राम सिरसी का औचक निरीक्षण किया गया जिसकी कार्यादायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद गोरखपुर है। जिलाधिकारी ने पाई गई कमियों को अतिशीघ्र ठीक कराने तथा निर्माण कार्य को अविलम्ब पूरा कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। जिलाधिकारी राजकीय गेहूं क्रय केंद्र धनघटा का भी निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारी सहित क्रय एजेंसी को लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद में प्रगति दर्शाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि गेहूं खरीद को बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारी, कर्मचारी ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव एवं किसानों से संपर्क करें तथा अधिक से अधिक गेहूं क्रय किया जाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, डीसी मनरेगा डॉ प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।