श्यामा
दरभंगा के ऐतिहासिक मां श्यामा माई मंदिर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. एसएम झा और उपाध्यक्ष पं. कमलाकांत झा ने बताया कि 10 सिक्योरिटी जवानों को...

दरभंगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद मिथिला के ऐतिहासिक मां श्यामा माई मंदिर में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. एसएम झा व उपाध्यक्ष पं. कमलाकांत झा ने बताया कि समिति की ओर से मंदिर एवं व्यवस्था की सुरक्षा को लेकर 10 सिक्योरिटी जवानों को लगाया गया है। ये जवान प्रवेश द्वार, मंदिर की सीढ़ी एवं मंदिर परिसर से निकलने वाले सभी रास्तों पर मुस्तैदी से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं पर नजर रख रहे हैं। मंदिर के आगे परिक्रमा स्थल पर भी घूमने वाले श्रद्धालुओं पर उनकी विशेष नजर रहती है। मुख्य रूप से चौरंगी की ओर से मंदिर में जाने के लिए प्रवेश द्वार पर सिक्योरिटी के जवान अधिक मुस्तैद रहते हैं।
न्यास के दूसरे उपाध्यक्ष पं. जयशंकर झा ने भी कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।