बोले शहर काजी, सरकारी आदेशों को ध्यान से सुनें और उनका पालन करें
Muzaffar-nagar News - बोले शहर काजी, सरकारी आदेशों को ध्यान से सुनें और उनका पालन करें

देश में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए जनपद हाई अलर्ट मोड पर है। ऐसी स्थिति में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। जनपद के मुस्लिमों में पाकिस्तान के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। शहर काजी ने भी सभी लोगों से मोबाइल व रेडियो पर सरकारी आदेशों को ध्यान से सुने और उनका पालन करने की अपील की है। शुक्रवार को जनपद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से मुस्लिम वर्ग में पाकिस्तान के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। मुस्लिम समाज के लोग शहर में विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तान व आतंकवाद के पुतले दहन कर रहे हैं।
शहर काजी ने कहा कि युद्ध कोई अच्छी चीज नहीं है, इसके लिए हमें मजबूर किया गया। हम सब भारत के नागरिक हैं चाहे किसी भी मजहब व जाति के हों, हम पूरी तरह अपनी सरकार और अपनी फौजों के साथ हैं। वहीं भारत द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध की गई कार्रवाई से मुस्लिम समाज के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए भारत माता के नारे लगाए और उन्होंने भारत व भारत सरकार के साथ खड़े रहने की बात कही। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई भारत सरकार की कार्रवाई पर मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है। शहर काजी तनवीर आलम ने भी जनपद के लोगों से आह्वान किया कि वह भारत सरकार द्वारा मोबाइल व रेडियो पर जारी किए जा रहे सरकारी आदेशों को ध्यान से सुने और उनका पालन करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।