स्टेशन के साथ प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद दरभंगा में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने संदिग्ध वस्तुओं पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है और...

‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। दरभंगा एयरपोर्ट व एयरफोर्स स्टेशन समेत रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, प्रमुख मंदिरों आदि जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। सार्वजनिक जगहों पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। संदिग्ध वस्तुओं पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। इन दिनों रात में सड़कों से गुजरने वालों को पुलिस जगह-जगह रोककर उनसे पूछताछ कर रही है। अब भी जिले के कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है। दरभंगा जंक्शन के चारों ओर रखी जा रही नजर दरभंगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दरभंगा जंक्शन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।
जंक्शन पर मौजूद दोनों सुरक्षा एजेंसियों जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी व कर्मी यात्रियों की सघन जांच कर रहे हैं। जीआरपी के इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह ने बताया कि अभी के माहौल में सुबह से रात तक पूरी टीम के साथ सभी प्लेटफॉर्मों पर एवं प्रवेश एवं निकासी स्थानों पर सघन जांच की जा रही है। कहीं भी किसी तरह का संदेह होने पर पूरी टीम उसकी निगहबानी करती है। वहीं दूसरी ओर आरपीएफ के निरीक्षक पुखराज मीणा ने बताया कि हमारी टीम रेल संपदा व प्लेटफॉर्म की सुरक्षा आदि की निगरानी कर रही है। रेलवे यार्ड में पर भी हमारी नजर है। डीएमसीएच में सुरक्षा पूर्व की तरह दरभंगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर डीएमसीएच परिसर में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। वहां सुरक्षा को लेकर कोई अतिरिक्त प्रबंध नहीं किए गए हैं। पूर्व की तरह ही विभिन्न विभागों की सुरक्षा व्यवस्था वहां के सुरक्षा कर्मियों के कंधों पर टिकी है। पुलिस कभी-कभार वहां गश्त लगाती दिखती है। शिक्षण संस्थानों में भी बरती जा रही सतर्कता दरभंगा। शहरी क्षेत्र समेत पूरे जिले में सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में सतर्कता के साथ पठन-पाठन किया जा रहा है। सभी एचएम व निजी विद्यालयों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तत्काल सूचना देने का निर्देश अधिकारियों ने दिया है। राज हाई स्कूल के कई छात्र-छात्राओं ने कहा कि हम लोग पूरी तरह सतर्कता से पढ़ाई कर रहे हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि देश के जाबांज सैनिकों पर पूरे देश को गर्व है। युद्ध होने की स्थिति में पाकिस्तान जैसे देश को नेस्तनाबूद करने में भारत पूरी तरह सक्षम है। इसी तरह की बातें एमएल एकेडमी के भी छात्रों ने कही। उधर, कई निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने कहा कि आपात स्थिति में कार्यों को निपटाने और सतर्कता बरतने का निर्देश हमें अधिकारियों ने दिया है। हम लोग उसी के अनुरूप काम कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।