JDU Celebrates Maharana Pratap Jayanti in Saharsa with Tributes and Inspiration महाराणा प्रताप के आदर्श का करें अनुकरण, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsJDU Celebrates Maharana Pratap Jayanti in Saharsa with Tributes and Inspiration

महाराणा प्रताप के आदर्श का करें अनुकरण

सहरसा में जदयू ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह ने की। जदयू के नेताओं ने महाराणा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनके गुणों की प्रशंसा की। आयोजक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 10 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
महाराणा प्रताप के आदर्श का करें अनुकरण

सहरसा, नगर संवाददाता। महाराणा प्रताप चौक समीप जदयू द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती मनायी गई। जिसकी अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह ने किया। मौके पर जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कऱ उन्हें नमन किया। उनके गुणों का बखान किया। कार्यक्रम के आयोजक जदयू नेता रंजीत सिंह बबलू ने कहा महाराणा प्रताप एक ऐसे शासक एवं भारत के सपुत्र थे जिन्होने अपनी युद्धकौशल की क्षमता से अपने दुश्मनो को छक्के छुड़ा दिए। उन्होने अपनी स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए घास की रोटी खा कऱ अपने दुश्मनो के सामने नहीं झुके तथा अपने दुश्मनो के साथ लोहा लिया आज के समय मे सभी लोगो को महराणा प्रताप के आदर्शो को अनुकरण करते हुए स्वाभिमान की जिंदगी जीना चाहिए।

जिस मनुष्य के पास स्वाभिमान नहीं है वह मनुष्य ज़िंदा नहीं है। कार्यक्रम मे भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को शरबत पिलाया गया। इस अवसर पर अरविंद सिंह , शिक्षाविद परमेश्वर सुतिहार , शिक्षाविद दिवाकर सिंह, सुधीर कुमार सिंह , परशुराम झा , उमेशचंद्र झा , नीरज सिंह , प्रिंस झा , बम बम चौधरी , राजेश सिंह , धीरेन्द्र सिंह गणु , होसियार राम आनंदी राम , शिवम् सिंह , शिवम सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।