छह दिन बाद भी किसी नतीजे तक नहीं पुलिस
Kushinagar News - कुशीनगर के ठाढ़ीभार इनरपट्टी में हंसराज कुशवाहा की संदिग्ध मौत के छह दिन बाद भी पुलिस कोई नतीजा नहीं निकाल पाई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का स्पष्ट कारण...

कुशीनगर। गुरवलिया के कमकर टोला के समीप विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ीभार इनरपट्टी निवासी हंसराज कुशवाहा की संदिग्ध हाल में हुई मौत के छह दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पिछले शनिवार की रात सड़क किनारे शव मिलने के बाद परिजनों ने गांव के एक व्यक्ति पर बाहरी लोगों को बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया था। मृतक की पत्नी नामांती देवी और बेटे मणिप्रकाश व प्रिंस कुशवाहा का कहना है कि गांव में पुरानी रंजिश के चलते साजिश के तहत हत्या की गई है। घटना स्थल पर बाइक सही सलामत खड़ी थी, जबकि यदि सड़क हादसा होता, तो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई होती।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का स्पष्ट कारण न मिलने के चलते बिसरा प्रिजर्व किया गया है। इस घटना के छह दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।