मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने गुमटी सो रहे युवक को रौंदा, मौत
Gorakhpur News - चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के छबैला चौराहे पर शुक्रवार की देर रात एक

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के छबैला चौराहे पर शुक्रवार की देर रात एक बजे चाय की गुमटी में एक अनियंत्रित मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली घुस गई। गुमटी में सो रहे फुलवरिया निवासी अभिषेक जयसवाल (25) की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कज़ लिए भेज दिया। पुलिस ने मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के भाई उदय जायसवाल ने पुलिस को तहरीर दिया है। जिसमें उसका कहना है कि उनका भाई शुक्रवार को टीनशेड व गुमटी की दुकान में सोया था। देर रात अवैध खनन कर मिट्टी लादकर जा रहे टैक्टर ट्राली ने दुकान के सामने टीनशेड में सो रहे युवक को रौद दिया।
जिससे उसके भाई की मौत हो गई। अभिषेक अपनी दुकान छबैला चौराहे पर खोला है। उसी में रात में सोया था। अनियंत्रित होकर गाड़ी गुमटी में घुस गई। गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि मुहम्मदपुर की तरफ से मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार से जा रही थी। लापरवाही से चलाते हुए चालक ने युवक को रौंद दिया। मृतक अविवाहित है। मृतक के बड़े भाई उदय जायसवाल की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।