Train Cancellations in Jammu Kashmir Shalimar Express and Golden Temple Express Affected शालीमार एक्सप्रेस सहित गोल्डन टैंपल ट्रेन रद्द , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTrain Cancellations in Jammu Kashmir Shalimar Express and Golden Temple Express Affected

शालीमार एक्सप्रेस सहित गोल्डन टैंपल ट्रेन रद्द

Muzaffar-nagar News - शालीमार एक्सप्रेस सहित गोल्डन टैंपल ट्रेन रद्द

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 10 May 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
शालीमार एक्सप्रेस सहित गोल्डन टैंपल ट्रेन रद्द

जम्मू कश्मीर में युद्ध के हालातों के मद्देनजर शालीमार एक्सप्रेस व गोल्डन टैंपल ट्रेन को शनिवार व रविवार के लिए रद्द कर दिया है। वहीं, पंजाब जाने वाली सूबेदारगंज एक्सप्रेस तथा छत्तीसगढ़ ट्रेन भी देरी से चल रही है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे विभाग ने राजस्थान के बाडमेर से चलकर जम्मू जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस को भी शनिवार व रविवार को रदद रखा है। यह ट्रेन शाम पौने आठ बजे मुजफ्फरनगर पहुंचती है। यहां से काफी लोग पंजाब व जम्मू व माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए इसी ट्रेन में सवार होकर जाते थे।

जम्मू जाने वाली यह अकेली ट्रेन है। इस ट्रेन को बाडमेर के बजाए जोधपुर से संचालित किया जा रहा है। पहले यह ट्रेन बाडमेर तक जाती थी। वहीं मुंबई से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार व रविवार के लिए रदद कर दिया गया। इस दौरान यह ट्रेन मुंबई से आकर दिल्ली के निजामुद्दीन में रोकी जाएगी। इसके आगे के लिए रद्द रहेगी। स्थानीय रेलवे स्टेशन अधीक्षक पवन चौधरी ने बताया कि ट्रेने रद्द होने के कारण यात्री अपने आरक्षण टिकट भी रद्द कराने के लिए पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।