भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल, बढ़ रहा तापमान
Muzaffar-nagar News - इन दिनों सूरज की तपिश ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है, जिससे तापमान 36 डिग्री से अधिक पहुंच गया है। लोगों को दिन में बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है, खासकर किसानों को गेहूं की कटाई और गन्ने की बुआई के...

सूरज की ताप ने इन दिनों अपना प्रचंड रूप दिखाया हुआ है। इन दिनों तापमान भी 36 डिग्री से अधिक ही चल रहा है। लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर निकलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मई माह में गर्मी के प्रचंड के कारण तापमान भी बहुत अधिक बढ़ गया है, जिस कारण लोगों को दिन में अपने जरूरी काम करने के लिए अपने शरीर को सूर्य की ताप से बचाने के लिए पूरी तरह से ढककर बाहर निकलना पड़ रहा है। सूर्य की तपिश इतनी अधिक बढ़ गयी है कि लोगों को दिन में अपने जरूरी काम निपटने के लिए बाहर निकलने में काफी कठिनाई पैदा हो रही है।
पिछले एक सप्ताह से सूर्य भी आग उगल रहा है। शहर में तापमान भी 36 डिग्री से अधिक ही चल रहा है। शहर के अलावा गांवों में इन दिनों गेहूं की कटाई व गन्ने की बुआई चल रही है। खेतों में काम करने वाले किसानों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को सुबह 11 बजे के बाद खेतों में काम करना बहुत दुश्वार हो रहा है। सूर्य की तपिश शाम को पांच बजे तक काफी परेशान कर रही है। किसान, मजदूरों को खेती, मजदूरी के काम निपटाने में इन दिनों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अत्यधिक गर्मी के कारण लोग भी बीमार पड़ रहे हैं। शनिवार को तापमान अधिकतम 36.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।