मंदिर के स्थापना दिवस पर निकाली भव्य शोभायात्रा
Muzaffar-nagar News - शनिवार को कस्बे में श्रीबालाजी धाम और श्री शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। भक्तों ने श्रीबालाजी के रथ को पैदल खींचकर आशीर्वाद लिया। विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत...

कस्बे में श्रीबालाजी धाम व श्री शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर शनिवार को कस्बे में बैंड बाजों व सुंदर झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भक्तों द्वारा श्रीबालाजी के रथ को पैदल खींचकर श्रीबालाजी का आशीर्वाद लिया। रास्ते में कई जगहों पर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कस्बे में श्रीबालाजी धाम के 11 वां व श्री शिव मंदिर का तृतीय स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शनिवार सवेरे सत्य विहार कालोनी में श्रीबालाजी धाम मंदिर पर मंदिर संस्थापक प घनश्याम दास शर्मा के सानिध्य में भोलेनाथ शंकर भगवान व श्रीबालाजी का गुणगान किया गया।
शोभायात्रा खाईखेड़ी मार्ग व पुराने हाइवे, मेन बाजार, सब्जी मंडी व घास मंडी और खादर तिराहे से होकर गुजरी। रास्ते में कस्बे वासियों द्वारा कई जगहों पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जगह जगह पर स्टाल लगाकर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को कोल्ड ड्रिंक व फल, आइसक्रीम और कढ़ी चावल, हलवे आदि का प्रसाद वितरण किया गया। शोभायात्रा कस्बे की विभिन्न गली मौहल्लों से गुजरकर सांय के समय श्रीबालाजी धाम मंदिर पर पहुंचकर आरती कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में डा संदीप वर्मा पंकज जिंदल, मोहित सिंघल, भारत भूषण खुल्लर, डॉ संदीप वर्मा, निर्दोष जैन, संदीप गोयल, रोहित खुल्लर, रोबिन गोयल, निखिल गोयल, आशीष गोयल, विपुल गोयल, ललित सिंघल, रोहित गर्ग, प भानू शर्मा, प्रज्ज्वल गुप्ता, अंकुश शर्मा, पराग शर्मा, सोनी ठाकुर , विनोद पाल, आशु बेदी, रोमी खुल्लर, राजीव शर्मा, प भानू शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।