टनकपुर के पुराने ईओ आवास परिसर के कूड़े में धधकी आग
टनकपुर में अराजक तत्वों द्वारा पुराने ईओ आवास परिसर में कूड़े के ढेर में आग लगा दी गई। आग ने नगर पालिका के पानी के टेंकर को भी प्रभावित किया। दमकल टीम ने तुरंत आग पर काबू पाया। अधिकारी ने आग लगने के...

टनकपुर। किसी अराजक तत्व नें पुराने ईओ आवास परिसर में कूड़े के ढेर में आग लगा दी। फैलती आग नें नगर पालिका के पानी के टेंकर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम नें फैलती आग पर फौरन काबू पा लिया। अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया सुबह पर्यावरण मित्र सफाई कार्य में थे, तभी उन्होंने पुराने ईओ आवास परिसर में आग देखी, जिसकी तत्काल सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम नें आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया आग ने वहां पर खड़े पानी के टैकर को भी आंशिक चपेट में ले लिया।
उन्होंने किसी अराजक तत्व की ओर से कोई जलती हुई चीज फेंकने की सम्भावना व्यक्त की है, जिससे परिसर में आग लग गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।