संकरी सड़क पर लोग आए दिन होते दुर्घटना के शिकार
डगरूआ बरसौनी एनएच 31 से रौती गांव जाने वाली सड़क पर हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में सास-बहू की मौत हो गई। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण की मांग...

बायसी, एक संवाददाता। डगरूआ बरसौनी एनएच 31 से कलाम चौक होते रौती गांव जाने वाली सिंगल सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है। सड़क कम चौड़ी रहने के कारण अंधेरे में पैदल चलने वाले एवं साइकिल सवार लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। वही आमने-सामने गाड़ी आने पर कुछ दूर पहले ही जगह देखकर गाड़ी रोकनी पड़ती है। इसके बाद एक-एक कर दोनों गाड़ियां गुजरती है। दो वर्ष पूर्व भी इसी मार्ग में हाटगाछी चौक के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो भाई-बहन की मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रामीणों ने घंटो सड़क को जाम रखा था।
उस समय भी सड़क चौड़ीकरण को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा था। लेकिन दो वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक सड़क चौड़ीकरण नहीं हुई। वहीं शुक्रवार की सुबह इस सड़क पर एक बाइक पर सवार दो महिलाएं सड़क दुर्घटना की शिकार होकर अपनी जान गंवा दी वहीं तीसरा युवक घायल हो गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने एक बार फिर सड़क जाम कर अपनी मांगों का दोहरायी। दो घंटे तक लगे जाम को आश्वासन पर जाम को हटाया। आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि यह आश्वासन भी पूर्व की तरह केवल बयानबाजी साबित होगी या फिर सचमुच ग्रामीणों की समस्या दूर होगी। पूर्व मंत्री बोले रोड चौड़ीकरण नहीं होने पर होगा आंदोलन: बायसी। डगरूआ थानाक्षेत्र के करियात गांव के समीप शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में सास-बहू की मौत के बाद भड़के ग्रामीणों ने सड़क दो घंटे तक जाम रखी। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुब्हान ने कहा कि सड़क को लेकर कई बार विधानसभा में भी उठाया था लेकिन अब तक काम नहीं हुआ है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर जल्द सड़क चैड़ीकारण नहीं किया गया तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि यह प्रखंड क्षेत्र की सबसे पुरानी सड़क है। सिंगल सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटती है। ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाया गया लेकिन इस मामले को गंभीरता से आज तक नहीं लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।