ग्राम चौपाल में गूंजीं ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान के निर्देश
Sambhal News - विकासखंड असमोली की ग्राम पंचायत पेली और सतूपुरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्य विकास अधिकारी ने...

विकासखंड असमोली क्षेत्र की ग्राम पंचायत पेली और सतूपुरा में शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया, जिसमें जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनकी समस्याएं सुनीं। दोनों ही ग्राम पंचायतों में चौपाल कार्यक्रम जनसमस्याओं के समाधान और योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत पेली में आयोजित चौपाल की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने की। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। सीडीओ ने आशा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों की समीक्षा की और असंतोष जाहिर करते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
इसके साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा विभाग के नामांकन की गिरती संख्या, तथा आंगनवाड़ी केंद्र के भवन निर्माण जैसे मुद्दों पर भी सवाल उठाए गए। अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत सतूपुरा में दूसरी चौपाल का आयोजन जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में हुआ। उन्होंने सभी विभागों से सीधे संवाद करते हुए ग्रामीणों की शिकायतों को बिंदुवार सुना और उनका समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रधानाध्यापक को नामांकन बढ़ाने, और ग्राम प्रधान को अधूरे कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के आदेश लेखपाल को दिए गए। इस दौरान बीडीओ रिजवान हुसैन, बीईओ अरुण कुमार, सीएमओ, डीपीआरओ, डीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी नाजिम अली, लेखपाल हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।