Increased Social Media Monitoring in Meerut Amid India-Pakistan Border Tensions सोशल मीडिया के 550 अकाउंट पुलिस के रडार पर, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsIncreased Social Media Monitoring in Meerut Amid India-Pakistan Border Tensions

सोशल मीडिया के 550 अकाउंट पुलिस के रडार पर

Meerut News - मेरठ में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बाद सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है। पुलिस ने 550 अकाउंट्स की पहचान की है, जिनमें 90 नए अकाउंट शामिल हैं। अफसरों का कहना है कि 24 घंटे सोशल मीडिया की निगरानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 10 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया के 550 अकाउंट पुलिस के रडार पर

मेरठ। कार्यालय संवाददाता भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ गई है। पुलिस ने सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ा दी है। जिले में सोशल मीडिया के करीब 550 अकाउंट चिह्नित किए जा चुके हैं। इनमें 90 अकाउंट नए हैं और यह कुछ समय पहले ही एक्टिव हुए हैं। अफसरों का कहना है कि 24 घंटे सोशल मीडिया की निगरानी हो रही है। असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली जा रही हैं। सिविल लाइन और भावनपुर क्षेत्र में दो ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिले में थाना स्तर पर असामाजिक तत्वों की लिस्ट निकाल ली है।

अफसरों की मानें तो हाल ही में पुलिस ने 90 और नए अकाउंट चिह्नित किए हैं। करीब 550 अकाउंट पुलिस के रडार पर हैं। इनका कहना है... जिला स्तर पर सोशल मीडिया की निगरानी बढ़ा दी गई है। इनमें अलग-अलग प्लेटफार्म के तकरीबन 550 से ज्यादा अकाउंट हैं। सभी पर नजर रखी जा रही है। - डा. विपिन ताडा, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।