Municipality Gives 5-Day Ultimatum to Remove Illegal Encroachments or Face Bulldozer Action अतिक्रमण स्वयं न हटाने पर पालिका चलाएगी बुलडोजर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsMunicipality Gives 5-Day Ultimatum to Remove Illegal Encroachments or Face Bulldozer Action

अतिक्रमण स्वयं न हटाने पर पालिका चलाएगी बुलडोजर

Rampur News - नगर पालिका ने दुकानदारों को पांच दिन का समय दिया है ताकि वे दुकानों के आगे बने चबूतरे और अतिक्रमण खुद हटा लें। अगर वे ऐसा नहीं करते, तो पालिका बल के साथ पहुंचकर कार्रवाई करेगी। दुकानदारों ने प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 10 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण स्वयं न हटाने पर पालिका चलाएगी बुलडोजर

नगर पालिका ने दुकानों के आगे बनाएं गए चबूतरे एवं अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए पांच दिन का समय दिया है। अन्यथा उस पर पालिका को बुल्डोजर गरजेगा। विविध हो कि नगर के मोहल्ला भट्टी टोला में साप्ताहिक पैठ वाली पुलिया के निकट नगर पालिका द्वारा सड़क का चौड़ीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। चौड़ीकरण की जद में दुकानों के बाहर बने चबूतरे एवं टीन शेड भी आ रहे हैं। जिसको लेकर पालिका स्वयं कब्जा हटाने का अल्टीमेटम भी दे चुका है। साथ ही बीते गुरुवार को जेसीबी लेकर पहुंची पालिका की टीम और दुकानदारों में भी काफी नोंकझोंक देखने को मिली थी।

दुकानदारों का आरोप था कि पालिका प्रशासन ने सड़क नपत नहीं करवाई और अब भेदभाव कर कुछ ही दुकानदारों को नोटिस दिए है। कहा कि कार्रवाई हो तो एक तरफ से सभी अतिक्रमणकारियों पर की जाएं।आरोप लगाया नगर में तमाम लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। लेकिन प्रशासन उन कब्जाधारियों पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रहा, फिर उनको क्यों टारगेट बनाया जा रहा है। विरोध के चलते टीम वापस लौट गई थी। पालिका के अधिशासी अधिकारी डा. नितिन कुमार गंगवार ने बताया कि विरोध करने वाले दुकानदारों को पांच दिन का समय दिया गया है। ताकि वह अतिक्रमण स्वयं ही हटा ले। अन्यथा पालिका की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर जाएगी और बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।