पुलिस भर्ती में अनफिट का डर दिखा पैसे लेने वाले डाक्टर गिरफ्तार
Etah News - पुलिस भर्ती में मेडिकल पास करने के नाम पर पैसे मांगने के मामले में दो डॉक्टर गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से एक डॉक्टर मेडिकल बोर्ड का अध्यक्ष था। पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों...

पुलिस भर्ती में मेडिकल पास करने के नाम पर पैसे लेने का वीडियो वायरल मामले में दो डाक्टरों को गिरफ्तार किया गया। इसमें एक डाक्टर मेडिकल बोर्ड का अध्यक्ष था। वह आगरा का रहने वाला है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। यह लोग मेडिकल में फेल करने की धमकी देकर अभ्यार्थियों को डराते थे। कोतवाली नगर प्रभारी ने बताया कि गुरुवार की शाम को व्हाट्सअप पर कई वीडियो व फोटो आए। वीडियो मिलने के बाद पुलिस की टीमों ने जांच शुरू कर दी। जांच से पता चला कि वीडियो व फोटो सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेंटर एटा में चल रहे कलावती सीटी स्कैन सेंटर का है।
वायरल वीडियो को दिखाते हुए वहां के कर्मचारी लवकुश ने पुलिस को जानकारी दे दी। उसने बताया कि जो पुलिस भर्ती में अभ्यार्थियों को मेडिकल परीक्षण में अनफिट करने का भय दिखाकर डाक्टर अनुभव अग्रवाल अपने सहयोगियों के माध्यम से यहां पर बुलाते हैं। यह जो वीडियो है वह तीन मई का है। वीडियो में डा. अनुभव अग्रवाल के साथ एक युवक पैसे का लेन-देन करते दिखाई पड़ रहा है। इसी समय डाक्टर राहुल वार्ष्णेय भी वीडियो में आते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में एक युवक अपने पकड़े उतारकर डाक्टर को दिखा रहा है। इसी के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए डाक्टर अनुभव अग्रवाल को हिरासत में लिया। पुलिस पूछताछ में डाक्टर अनुभव अग्रवाल, डा. राहुल वार्षेण्य की ओर से शारीरिक मेडिकल अभ्यर्थियों से मेडिकल परीक्षण के दिनांक से पूर्व ही मेडिकल परीक्षण में अनफिट होने का भय दिखाकर अभ्यर्थीयों व उनके अभिभावकों से अनुचित आर्थिक लाभ लिया जा रहा है। पुलिस ने राहुल वाष्र्णेय और अनुभव अग्रवाल पुत्र हरीशचंद्र निवासी परिणय कुंज थाना हरी पर्वत जनपद आगरा को गिरफ्तार जेल भेज दिया। 756 का हुआ परीक्षण एटा। पुलिस लाइन में मेडिकल परीक्षण की परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू हुई। यह परीक्षा आठ मई तक चली। इसमें 756 अभ्यार्थियों की जांच हुई है। जिन अभ्यार्थी अनफिट हो गए है उन्होंने मंडल पर बनाई गई मेडिकल टीम में आवदेन कर फिर से जांच कराने का प्रावधान है। कइयों ने आवेदन कर अलीगढ़ में जांच कराई है। पुलिस परीक्षा वायरल वीडियो के बाद जांच की गई। इसमें पुलिस ओर से मुकदमा दर्ज किया गया। दोनों आरोपी डाक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। अमित रॉय, सीओ सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।