Alumni Conference Held at PM Shri Composite School Tughlaqpur Under Principal Meraj Khalid Rizvi पुरातन छात्रों का सम्मेलन , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAlumni Conference Held at PM Shri Composite School Tughlaqpur Under Principal Meraj Khalid Rizvi

पुरातन छात्रों का सम्मेलन

Muzaffar-nagar News - पुरातन छात्रों का सम्मेलन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 9 May 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
पुरातन छात्रों का सम्मेलन

पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत तुगलकपुर में पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर के प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में पहली बार पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अनिल गौतम ने की और विशिष्ट अतिथि सुचित कुमार बीडीसी सदस्य रहे। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राएं दीपांशी, आनंम, मोहिनी ,इकरा ,रोजी, शाहीन, गौरव ,अक्षिता, नीशू, सुधीर ,मेहरीन, शाहनवाज ,राखी ,ज्योति, गगन, शगुन और रहमानी को माल्यार्पण कर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी पुरातन छात्रों ने विद्यालयों के बच्चों के साथ अपने विचार को साझा कियेऔर उन्हें आगे अपनी पढ़ाई जारी रखने की कैसे तैयारी करें इसके लिए टिप्स दिए।

इस अवसर पर पुरातन छात्रों को संबोधित करते हुए मैराज खालिद रिजवी ने कहा कि सभी बच्चे अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपने पढ़ाई को जारी रखें और लक्ष्य पर पहुंचकर ही दम लें। ग्राम प्रधान अनिल गौतम द्वारा सभी बच्चों से उच्च शिक्षा हासिल करने की अपील की। कार्यक्रम को दुष्यंत कुमार शर्मा ,रश्मि, कुलदीप कुमार और सपना ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अभिभावक गण कौशर ,अंजुम, अलका, लक्ष्मी, पिंकी ,बिना, राजेश ,नौशाद एवं अध्यापक गण दीपशिखा रानी, रूबी, सुभाष चंद्र,बाबर छात्र-छात्राएं वार्तिक ,मोहित, लविश, सुमित ,आर्यन ,नंदिनी, खुशबू, प्रियांशी अंबेडकर, फलक, वंश ,अहद, निशा आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।