ईको कार से टकराई बाइक, पांच लोग घायल
Mainpuri News - बेवर। क्षेत्र के एनएच-34 बाईपास पर ग्राम दौलतपुर के समीप ईको कार व बाइक की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्षेत्र के एनएच-34 बाईपास पर ग्राम दौलतपुर के समीप कार व बाइक की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार दोपहर सुरेंद्र कुमार पुत्र वृंदावन सिंह निवासी बल्लभगढ़ अपनी पत्नी उमा देवी, बेटी क्षिप्रा सिंह व चालक बबलू पुत्र हरिकिशन के साथ ईको कार से हरदोई से अपनी साली के अंतिम संस्कार से वापस लौट रहे थे। तभी क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर के समीप कार सौरव पुत्र श्याम सिंह, गोलू उर्फ सोहित पुत्र सत्यपाल निवासीगण अलीपुर थाना बेवर की बाइक से टकरा गई।
टक्कर लगते ही कार ने कई पलटे खाए। जिससे कार सवार 55 वर्षीय सुरेंद्र सिंह, 52 वर्षीय उमा देवी, चालक बबलू, बाइक सवार 22 वर्षीय सौरव, 23 वर्षीय गोलू उर्फ सोहित घायल हो गए। घटना में गोलू व सुरेंद्र कुमार गंभीर घायल हुए हैं। सभी घायलों को सीएचसी लाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।