Inspection of Devarah Baba Cow Shelter by IAS Nisha Grewal Emphasis on Hygiene and Health निराश्रित गो आश्रय स्थल निरीक्षण कर सफाई के दिए निर्देश, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsInspection of Devarah Baba Cow Shelter by IAS Nisha Grewal Emphasis on Hygiene and Health

निराश्रित गो आश्रय स्थल निरीक्षण कर सफाई के दिए निर्देश

Mathura News - मथुरा के राल स्थित देवराह बाबा निराश्रित गो आश्रय स्थल का निरीक्षण आईएएस निशा ग्रेवाल ने किया। उन्होंने गोशाला की सफाई, गोवंशों की चिकित्सक जांच, और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 10 May 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
निराश्रित गो आश्रय स्थल निरीक्षण कर सफाई के दिए निर्देश

मथुरा। राल स्थित देवराह बाबा निराश्रित गो आश्रय स्थल का शुक्रवार को उप जिलाधिकारी/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस निशा ग्रेवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने गोशाला के प्रबंधक को निर्देश कि गोशाला की नियमित सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गोवंशो की चिकित्सक जांच, पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। उन्होंने हरा चारा, चोकर व भूसा के भंडार को भी देखा। उन्होंने सभी गोवंशो की ईयर टैगिंग करने के निर्देश दिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस निशा ग्रेवाल ने निरीक्षण में गो आश्रय स्थल राल में गोवंशो की संख्या, गोशाला कितनी बड़ी है आदि की जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि गोशाला में लगभग 8 हजार गोवंश है तथा गोशाला 136 एकड़ की है।

उप जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि गर्मी/लू के दृष्टिगत शेड, पेयजल धूप से बचाव आदि सुविधाएं रहनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उप जिलाधिकारी ने गोशाला के प्रबंधक को कड़े निर्देश दिए कि गोशाला के समस्त रिकॉर्ड को व्यवस्थित करें। रिकॉर्ड रूम में लॉग बुक कैश बुक चिकित्सा सेवा बुकलेट आदि को सुरक्षित तथा नियोजित करे। निरीक्षण में तहसीलदार सौरभ यादव, संबंधित लेखपाल तथा गोशाला प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।