Purnia NCC Cadets Prepare for Disaster Relief and Public Service एनसीसी कैडेट हर आपदा से निपटने को तैयार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia NCC Cadets Prepare for Disaster Relief and Public Service

एनसीसी कैडेट हर आपदा से निपटने को तैयार

पूर्णिया के एनसीसी कैडेट्स आपदाओं से बचाव के लिए तैयार हैं। वे पुलिस के साथ मिलकर आवश्यक प्रशिक्षण ले रहे हैं और मॉक ड्रिल में भाग ले रहे हैं। एनसीसी अधिकारी ज्ञानदीप गौतम के अनुसार, कैडेट्स जागरुकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 10 May 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
एनसीसी कैडेट हर आपदा से निपटने को तैयार

पूर्णिया। हर आपदाओं से बचाव के लिए पूर्णिया एनसीसी कैडेट्स तैयार है। जिले के एनसीसी कैडेट में देश की सेवा को लेकर जोश से भरा हुआ है। अभी पुलिस के साथ समन्यव के बीच आवश्यक प्रशक्षिण भी दिया जा रहा है। इस संबंध में पूर्णिया कालेज के एनसीसी अधिकारी ज्ञानदीप गौतम ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स हमेशा तैयार रहते हैं। किसी भी तरह की दिशा-नर्दिेश मिलने के साथ अपने अभियान में निकल सकते हैं। एनसीसी कैडेट को इसके लिए मॉक ड्रिल के जरिए जरूरी जानकारी भी दी गई है। पिछले दिनों मॉक ड्रिल के दौरान के हाट थानाध्यक्ष के साथ पूर्णिया कालेज चौक से के हाट थाना तक जागरुकता अभियान चलाया गया।

वे बताते हैं कि पूर्णिया के एनसीसी कैडेट्स हर विषम परस्थितिियों में लोगों के सहयोग के लिए तैयार है। इस दौरान 40 एनसीसी कैडेट्स अभी बरौनी बेगूसराय में कैंप कर रहे हैं। एनसीसी कैडेट्स को बरौनी में जो जम्मिेदारी सौंपी गई है। उसे वह काफी जोशीले अंदाज में काम कर रहे हैं। लोगों को आपदा से बचाने जागरुकता अभियान चलाने एवं हर विषम परस्थितिियों में लोगों की सेवा के लिए आवश्यक प्रशक्षिण लेकर एनसीसी कैडेट्स तैयार है। 35 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर अमित अहलावत के नर्दिेश पर पूर्णिया पुलिस के साथ मॉक ड्रिल में सहभागिता सुनश्चिति किया। आगे भी जैसा दिशा-नर्दिेश मिलेगा उसके लिए एनसीसी कैडेट्स खुद को तैयार किए हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।