Elderly Woman Killed by Unknown Truck in Pakur Family Protests for Compensation हाइवा की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत, चार घंटे तक सड़क जाम, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsElderly Woman Killed by Unknown Truck in Pakur Family Protests for Compensation

हाइवा की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत, चार घंटे तक सड़क जाम

पाकुड़ में एक अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से 60 वर्षीय शांती देवी की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस की समझाइश पर भी परिजन नहीं माने। अंत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 10 May 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
हाइवा की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत, चार घंटे तक सड़क जाम

पाकुड़, प्रतिनिधि। अज्ञात हाइवा के चपेट में आने से शुक्रवार को घटना स्थल पर ही एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान बरहाबाद गांव निवासी शांती देवी 60 वर्ष के रूप में हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के पास घटी है। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम हटाने की बात कही लेकिन परिजन अड़े रहे। जानकारी के अनुसार महिला बरहाबाद गांव से घरेलू काम से पाकुड़ आयी थी। काम होने के बाद महिला एक टोटो में बैठकर अपना जा रही थी।

टोटो चालक को अचानक दूसरा काम पड़ जाने पर महिला को केंदुआ गांव के पास उतार दिया और बताया कि हम अभी नहीं जाएंगे आप दूसरा गाड़ी या फिर पैदल ही चले जाए। इसके बाद महिला पैदल अपना घर जा रही थी। अमड़ापाड़ा की ओर से तेज रफ्तार आ रही कोयला लदा हाइवा के चपेट में महिला आ गयी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों को भीड़ इकट्ठा हो गया और लोगों ने हाइवा की पहचान करने के लिए पीछा किया परंतु गाड़ी का पहचान नहीं कर पाया। स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान को घटना की जानकारी परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचकर सड़क जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग करने लगा। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही नगर थाना के एएसआई होपना मरांडी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को समझा-बुझाने का प्रयास किया परंतु परिजन मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बोल्ड व लकड़ी देकर जाम कर रखा। दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक जाम रहने से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हुई। सड़क पर वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। दोपहर तीन बजे कोलाजोड़ा पंचायत की मुखिया व कोल कंपनी के पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया। सड़क जाम हटने के बाद लोगों को राहत मिली। इधर मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, कोल कंपनी के समझौता होने के बाद सड़क जाम हटा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।