BJP Leader Vinay Agarwal Prays for India s Victory After Banke Bihari Maharaj Darshan पाकिस्तान का खात्मा करे भारत, बिहारीजी से की प्रार्थना, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBJP Leader Vinay Agarwal Prays for India s Victory After Banke Bihari Maharaj Darshan

पाकिस्तान का खात्मा करे भारत, बिहारीजी से की प्रार्थना

Mathura News - भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक पहुंचे वृंदावनपाकिस्तान का खात्मा करे भारत, बिहारीजी से की प्रार्थनापाकिस्तान का खात्मा करे भारत, बिहारीजी से की प्रार्थना

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 10 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान का खात्मा करे भारत, बिहारीजी से की प्रार्थना

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल ने शुक्रवार को बांकेबिहारी महाराज के दर्शन किये। उन्होंने बिहारीजी से भारत के विजयी होने की प्रार्थना की। दर्शन करने के उपरांत स्थानीय होटल में पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत किसी भी नागरिक को नहीं मारा, केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया जबकि पाकिस्तान निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहा है। कहा कि देश की 140 करोड़ जनता जिनमें सवा करोड़ व्यापारियों को विश्वास है कि भारत के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री पाकिस्तान का खात्मा करेंगे।

भारत की सरकार और सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे, आतंकवाद को समाप्त करे, ऐसी प्रार्थना ठाकुर बाँकेबिहारी महाराज से की है। हम श्री राम के भक्त हैं, वो जिन्ना, बाबर, औरंगजेब को मानने वाले लोग हैं, वह भुखमरी की कगार पर खड़े हैं। उन्होंने युद्ध के हालातों में विपक्षी दलों की एकता पर आभार जताया। इस दौरान भाजपा के वृंदावन मंडल अध्यक्ष जितेंद्र वार्ष्णेय रोनू, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अमित वार्ष्णेय, ब्रज क्षेत्र संयोजक हेमंत गोयल, हरिओम अग्रवाल, विजय गोयल, अंकित अग्रवाल, राजेश माहौर, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, चुनमुन आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।