Business Leaders Question High-Power Committee s Functioning After Hemendra Garg s Murder हेमेंद्र गर्ग हत्याकांड : डीएम द्वारा बनाई हाईपावर कमेटी की जांच में देरी पर व्यापारी नाराज , Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBusiness Leaders Question High-Power Committee s Functioning After Hemendra Garg s Murder

हेमेंद्र गर्ग हत्याकांड : डीएम द्वारा बनाई हाईपावर कमेटी की जांच में देरी पर व्यापारी नाराज

Mathura News - डीएम से मिलकर व्यापारियों ने जताई नाराजगी, एडीएम को सौंपा ज्ञापनहेमेंद्र गर्ग हत्याकांड : डीएम द्वारा बनाई हाईपावर कमेटी की जांच में देरी पर व्यापारी

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 10 May 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
हेमेंद्र गर्ग हत्याकांड : डीएम द्वारा बनाई हाईपावर कमेटी की जांच में देरी पर व्यापारी नाराज

पिछले दिनों हुई व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की हत्या के बाद जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई हाईपावर कमेटी की कार्यप्रणाली पर व्यापारी नेताओं ने सवाल उठाए हैं। हत्या को हुए 15 दिन बीतने के बाद भी हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट सामने ना आने पर व्यापारी नेता शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिला। इसके बाद व्यापारियों ने एडीएम वित्त से मिले और ज्ञापन सोंपा है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के नगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला और विगत दिनों व्यापारी नेता हेमेन्द्र गर्ग की हत्या में लापरवाही बरतने वाले अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी की।

वहीं व्यापारियों ने हत्याकाण्ड की वजह बनी विवादित भूमि की जांच को एडीएम वित्त की अध्यक्षता में बनी हाई पावर कमेटी कि जांच को सार्वजनिक करने, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवार को शास्त्र लाइसेंस व पीड़ित व्यापारी परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग भी की। व्यापारियों की मांगों पर जिलाधिकारी द्वारा व्यापारी नेता हेमेन्द्र गर्ग के परिजनों को शास्त्र लाइसेंस की स्वीकृति के साथ मुआवजा देने की संस्तुति की फाइल शासन को भेजे जाने की बात बताते हुए परिवार के एक सदस्य को नौकरी के लिए शासन को लिखे जाने से अवगत कराया। खो गई पत्रावली व्यापारियों के अनुसार जिलाधिकारी ने बताया कि हाई पावर कमेटी की जांच विभिन्न विभागों द्वारा पत्रावली खो जाने की स्थिति में पूर्ण नहीं हुई है। शीघ्र जांच पूर्ण कराकर दोषी अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर महामंत्री शशिभानु गर्ग ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा अगर शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो व्यापारी आन्दोलन की भूमिका में होगे। इसके बाद व्यापारियों ने एडीएम वित्त योगानंद पांडेय को ज्ञापन भी सौंपा। ये रहे मौजूद प्रतिनिधि मण्डल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम चन्द्र खत्री, गुरमुखदास, महामंत्री सुनील सहानी, वरिष्ठ मंत्री विकास जिन्दल, नागेन्द्र वर्मा, लक्ष्मण कालरा, राजनारायण गौड, आलोक, राजेन्द्र गर्ग, मुकेश अग्रवाल उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।