BP Check Center at Jawaharlal Nehru Medical College Faces Mismanagement तीन नर्स पर एक बीपी मशीन, आठ घंटे में जांची जा रही 500 मरीजों की बीपी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBP Check Center at Jawaharlal Nehru Medical College Faces Mismanagement

तीन नर्स पर एक बीपी मशीन, आठ घंटे में जांची जा रही 500 मरीजों की बीपी

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में संचालित बीपी जांच सेंटर का हाल बीपी जांच के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 05:22 AM
share Share
Follow Us on
तीन नर्स पर एक बीपी मशीन, आठ घंटे में जांची जा रही 500 मरीजों की बीपी

भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के ओपीडी में बीपी जांच के लिए बनाया गया सेंटर बदइंतजामी का शिकार है। यहां पर रोजाना 500 से अधिक मरीजों की बीपी जांची जा रही है। इन मरीजों की बीपी जांच करने के लिए इस सेंटर पर तीन स्टाफ नर्स की तैनाती है। इन तीन नर्सों के बीच बीपी जांचने के लिए महज एक ही जांच मशीन है। कुल आठ घंटे के ओपीडी में औसतन 500 मरीजों का ब्लड प्रेशर मापा जा रहा है। बीपी जांच का आंकड़ा ये बताने के लिए काफी है कि एक मरीज का बीपी कैसे 57.6 सेकेंड में मापा जा रहा है।

ये जांच कितना सटीक होगा इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मरीज बोली, आधे घंटे के इंतजार के बाद आधे मिनट में जांच हो रही बीपी बीपी जांच कराने के लिए पहुंची पांच माह की गर्भवती सोनिया देवी ने बताया कि यहां पर वे बीपी जांच के लिए करीब आधे घंटे तक लाइन में खड़ी रही और महज आधे मिनट में ही नर्स ने बीपी की माप करके पर्ची पर चढ़ा भी दिया। वहीं सन्हौला से आई गर्भवती नूरजहां ने बताया कि वे चलती हैं तो सांस फूलता है और चक्कर आने व गला सूखने की शिकायत की तो महिला डॉक्टर ने बीपी जांच की सलाह दी। 35 मिनट तक लाइन में लगने के बाद बीपी जांची गयी तो बीपी 110/70 बताया गया। महिला डॉक्टर को इस माप पर आशंका हुई तो वह इमरजेंसी में ले जाकर बीपी नपवाई। जहां बीपी 130/100 मिला। इसके बाद डॉक्टर ने हाई बीपी की दवा खाने की सलाह दी। कोट अस्पताल में बीपी मशीन की कोई कमी नहीं है। बावजूद तीन नर्स के बीच एक मशीन का होना दुर्भाग्यपूर्ण है। शनिवार को ही तीनों नर्सों के लिए एक-एक बीपी मशीन की व्यवस्था की जाएगी, ताकि मरीजों को जांच कराने में कोई परेशानी न हो। -डॉ. हेमशंकर शर्मा, अधीक्षक मायागंज अस्पताल भागलपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।