समस्त समाज के आदर्श हैं महाराणा प्रताप
Mathura News - मथुरा में आरएसएस ने महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती मनाई। स्वयंसेवकों ने मयूर विहार पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। आरएसएस महानगर कार्यवाह विजय बंटाजी सर्राफ ने कहा कि...

मथुरा। आरएसएस महाराणा प्रताप नगर द्वारा महाराणा प्रताप की 485 वीं जयंती मयूर विहार क्षेत्र में पार्क स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। शुक्रवार सुबह नगर के स्वयंसेवकों ने मयूर विहार स्थित पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति के समक्ष एकत्रित हो उनको नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद आरएसएस महानगर कार्यवाह विजय बंटाजी सर्राफ ने कहा कि मेवाड़ के महाराणा प्रताप समस्त भारतीयों के आदर्श हैं। देश, समाज व धर्म की रक्षा को महल को त्याग जंगल में रहकर महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाना स्वीकार किया, लेकिन मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की।
देश समाज व धर्म के लिए किया गया उनका त्याग, साहस एवं वीरता आज समस्त भारतीयों को प्रेरणा प्रदान करती है। समस्त भारतीय समाज महाराणा प्रताप के नाम से अपने को गौरांवित महसूस करता है। इस दौरान महाराणा प्रताप की जय हो, सनातन धर्म की जय हो, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप अमर रहें आदि नारे लगाये। इस मौके पर विभाग प्रचारक अरुण, नगर संघचालक रामपाल, डॉक्टर अनिल, माधव पुलकित प्रसाद, मुरारी लाल अग्रवाल, पुरुषोत्तम सिंह, निखिल ,नरेंद्र, नवीन गुप्ता, शिवम अग्रवाल, देवेंद्र, ध्रुव अग्रवाल, राम रतन चौधरी, नरेंद्र गोस्वामी, विशाल गुप्ता आदि स्वयंसेवकों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।