Rajput Community Celebrates Maharana Pratap Jayanti with Valor Yatra in Meerut धूमधाम से निकाली राजपूत समाज ने शौर्य यात्रा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRajput Community Celebrates Maharana Pratap Jayanti with Valor Yatra in Meerut

धूमधाम से निकाली राजपूत समाज ने शौर्य यात्रा

Meerut News - मेरठ में राजपूत समाज ने महाराणा प्रताप की जयंती पर शौर्य यात्रा निकाली। बड़ी संख्या में लोग विवि पर एकत्र हुए और तलवारों का प्रदर्शन किया। यात्रा में शामिल युवाओं ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 10 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से निकाली राजपूत समाज ने शौर्य यात्रा

मेरठ। संवाददाता शहर में शुक्रवार को राजपूत समाज ने महाराणा प्रताप की जयंती पर शौर्य यात्रा निकाली। चौधरी चरण सिंह विवि पर बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने एकत्र होकर महाराणा प्रताप के जयकारे लगाए। शौर्य यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में राजपूत समाज के युवाओं ने शस्त्रों का प्रदर्शन कर तलवारें लहराईं। यात्रा के दौरान शहर में कई जगह जाम भी लगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर राजपूत परिवार की ओर से शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। शहीदों की आत्मा शांति के लिए मौन रखा गया। यात्रा का शुभारंभ शिवकुमार राणा ने किया। सिसौली गांव से आई यात्रा भी शौर्य यात्रा में शामिल हुई।

यात्रा विवि से शुरू होकर जेलचुंगी चौराहे से होते हुए साकेत से निकलकर अंबेडकर चौक होते हुए छीपी टैंक और बच्चा पार्क महाराणा प्रताप चौक पहुंची। यहां राजपूत समाज के गणमान्य लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। छात्र नेता गगन सोम ने कहा शौर्य यात्रा शहीदों को समर्पित रही। शस्त्रों का प्रदर्शन किया, तलवारें लहराईं यात्रा में राजपूत समाज के युवाओं ने शस्त्रों का प्रदर्शन कर तलवारें लहराईं। भाजपा नेता शिवकुमार राणा ने कहा महाराणा प्रताप ने देश धर्म के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। सुखविंद्र सोम ने महाराणा प्रताप की वीर गाथा का वर्णन किया। यात्रा में समीर चौहान, पूर्व विधायक सतवीर त्यागी, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन विमल शर्मा, अंकुर कुशवाह, आशीष प्रताप, मोहित तोमर, परीक्षित, सागर चौधरी, विमल चौहान, सिद्धार्थ कसाना, मनीष खारी, सुंदर चौहार मौजूद रहे। शाम को मेरठ कॉलेज से राजपूत समाज के युवा छात्र नेताओं के नेतृत्व में महाराणा प्रताप की जयंती पर पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा मेरठ कालेज से शुरू होकर कचहरी पुल, छीपी टैंक होते हुए बच्चा पार्क पहुंची, जहां महाराण प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बच्चा पार्क रहा जाम यात्रा में शामिल वाहनों के कारण बच्चा पार्क चौराहा जाम हो गया। चौराहे पर चारों तरफ एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। पुलिस ने मशक्कत कर जाम खुलवाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।