Illegal Encroachment Removal Defense Property Department Dismantles Structures at Padila Airstrip पड़िला में रक्षा भूमि से हटाया अवैध कब्जा, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIllegal Encroachment Removal Defense Property Department Dismantles Structures at Padila Airstrip

पड़िला में रक्षा भूमि से हटाया अवैध कब्जा

Prayagraj News - उदयचंद्रपुर गांव में पड़िला हवाई पट्टी की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए रक्षा संपदा विभाग ने कार्रवाई की। कई गुमटियां, पक्की दुकानें और एक स्कूल का शेड ध्वस्त किया गया। अधिकारियों ने चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 9 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
पड़िला में रक्षा भूमि से हटाया अवैध कब्जा

फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। उदयचंद्रपुर गांव में पड़िला हवाई पट्टी की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए शुक्रवार को रक्षा संपदा विभाग की टीम फोर्स और बुलडोजर के साथ पहुंची तो कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। कई घंटे की कार्रवाई में दर्जनों गुमटियां, पक्की दुकानें और एक स्कूल के शेड को ध्वस्त कर दिया गया। रक्षा संपदा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों ने रक्षा भूमि पर स्कूल, मार्केट बनवाएं हैं अगर वह पंद्रह दिन में खुद अवैध कब्जा तोड़कर नहीं हटा लेते हैं तो फिर बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। पड़िला हवाई पट्टी की जमीन पर आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अस्थायी और स्थायी निर्माण कर कब्जा कर लिया है।

इनमें कई मार्केट और एक स्कूल भी है। गुरुवार को फोर्स न मिलने पर रक्षा संपदा विभाग ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं की थी। शुक्रवार को सोरांव थाने की फोर्स लेकर एसडीओ रंजीत कुमार अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बुलडोजर लेकर उदयचंदपुर गांव पहुंचे तो अवैध कब्जादार कुछ समय की मोहलत मांगने लगे। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि अवैध कब्जाधारकों को पंद्रह दिन पहले से अवैध कब्जा हटाने का समय दिया गया मगर इन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई तो कई पक्की मार्केट और सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के तीन शेड को तोड़ तोड़ दिया गया। वहीं रक्षा भूमि पर निर्माण कराकर रहने वालों को पंद्रह दिन की मोहलत दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।