Amitabh Bachchan Sister In Law Ramola Bachchan Reveals Her Pure Friendship with Big B Before Married Ajitabh Bachchan रमोला और उनके जेठ अमिताभ बच्चन के बीच है ये खास रिश्ता, कहा- हम शादी के पहले ही कोलकाता में एक साथ..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAmitabh Bachchan Sister In Law Ramola Bachchan Reveals Her Pure Friendship with Big B Before Married Ajitabh Bachchan

रमोला और उनके जेठ अमिताभ बच्चन के बीच है ये खास रिश्ता, कहा- हम शादी के पहले ही कोलकाता में एक साथ...

अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन और भाभी रमोला बच्चन के बारे में कम लोग ही जानते हैं। दोनों ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। इसी बीच अब अमिताभ की भाभी रमोला का लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
रमोला और उनके जेठ अमिताभ बच्चन के बीच है ये खास रिश्ता, कहा- हम शादी के पहले ही कोलकाता में एक साथ...

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ही नहीं उनकी फैमिली भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। बिग बी के बारे तो अमूमन सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनके भाई अजिताभ बच्चन और भाभी रमोला बच्चन के बारे में कम लोग ही जानते हैं। दोनों ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। इसी बीच अब अमिताभ की भाभी रमोला का लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है। इंटरव्यू में रमोला ने बताया कि कैसे अमिताभ ने उनके और उनके छोटे भाई अजिताभ के रिश्ते को लेकर अहम रोल निभाया था।

शादी के पहले से ही थे दोस्त

रमोला बच्चन ने हाल ही में रेडिफ से बात करते हुए खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन ही थे जिन्होंने उन्हें अजिताभ से मिलवाया था, क्योंकि उनके और बिग बी के बीच सालों से दोस्ती थी। रमोला ने कहा, 'अमिताभ के साथ मेरी दोस्ती तब से है जब मेरी और उनकी शादी नहीं हुई थी। यही नहीं, मैं तब कभी अजिताभ से भी नहीं मिली थी। अमिताभ अपनी फिल्म से पहले के दिनों में कोलकाता में काम करते थे। हम एक ही सर्कल में रहते थे और बहुत अच्छे दोस्त थे। उनके जरिए ही मेरी मुलाकात अजिताभ से हुई।'

यह शुद्ध दोस्ती थी

रमोला ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा, 'यह शुद्ध दोस्ती थी। ये 1960 के दशक की बात है, जब उन्होंने फिल्मों में आने के बारे में नहीं सोचा था। मुझे लगता है कि फिल्मों के लिए उनकी एक दबी हुई इच्छा थी, लेकिन तब यह मेन नहीं थी।' बता दें कि अजिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन के भाई हैं, जो उनसे पांच साल छोटे हैं।

दोनों हैं एक-दूसरे के विपरीत

बता दें कि अमिताभ बच्चन और अजिताभ बच्चन दोनों ही एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। अजिताभ बच्चन लंदन में रहते हैं और एक बिजनेसमैन हैं। हालांकि, रमोला ने कहा कि दूरी के बावजूद, परिवारों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं। रमोला ने बताया, 'हम कुछ समय के लिए भारत से बाहर रहे हैं, लेकिन जब भी अमिताभ लंदन में होते हैं या जब भी हम भारत में होते हैं, तो हम उन्हें बहुत देखते हैं।'

वो एक पारिवारिक व्यक्ति हैं

रमोला ने अमिताभ बच्चन के बारे में बताते हुए कहा, 'वे मुख्य रूप से एक पारिवारिक व्यक्ति हैं। अपने परिवार के प्रति उनकी जिम्मेदारी उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मैं उन्हें इसी तरह से जानती हूं। मैं उन्हें एक पारिवारिक व्यक्ति, एक प्यार करने वाले पारिवारिक व्यक्ति के रूप में जानती हूं। वे खास फैमिली अवसरों को याद रखने में बहुत अच्छे हैं। अपने बहुत व्यस्त जीवन के बावजूद, वे कभी भी पारिवारिक अवसरों को याद रखना नहीं भूलते। वे जहां भी होते हैं, वहां से हमें फोन करके शुभकामनाएं देते हैं। मेरे बच्चे भी उनके बेहद करीब हैं। वो अपने चाचा का सम्मान करते हैं और उन्हें खूब प्यार करते हैं।' रमोला और अजिताभ बच्चन, भीम बच्चन, नम्रता बच्चन, नैना बच्चन और नीलिमा बच्चन के माता-पिता हैं।अ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।