Aly THANK IAF For Keeping His Family In Jammu Safe Karan kundraa Reacts To Fireworks In Jalandhar India Pakistan tension एली गोनी ने लिखा- मैं इस वक्त इंडिया में नहीं हूं और मेरा परिवार जम्मू में है, ऊपरवाले…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAly THANK IAF For Keeping His Family In Jammu Safe Karan kundraa Reacts To Fireworks In Jalandhar India Pakistan tension

एली गोनी ने लिखा- मैं इस वक्त इंडिया में नहीं हूं और मेरा परिवार जम्मू में है, ऊपरवाले…

India Pakistan Tension: एली गोनी का परिवार जम्मू में और करण कुंद्रा का परिवार जालंधन में है। ऐसे में दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भारतीय सेना की प्रशंसा की है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
एली गोनी ने लिखा- मैं इस वक्त इंडिया में नहीं हूं और मेरा परिवार जम्मू में है, ऊपरवाले…

जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एली गोनी और जालंधर से निकलकर मुंबई आए करण कुंद्रा ने भारतीय वायु सेना का दिल से आभार व्यक्त किया है। दरअसल, पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन, मिसाइल और फाइटर जैट्स से हमले किए थे। लेकिन भारतीय सेना ने अपने डिफेंस सिस्टम की मदद से उनके सारे ड्रोन्स, मिसाइल और फाइटर जेट्स को मार गिराया।

एली गोनी का ट्वीट

‘ये है मोहब्बतें’ फेम एली गोनी ने ट्वीट किया, “मैं भारत से बाहर शूटिंग कर रहा हूं और मेरा परिवार जम्मू में है। मैं यहां बहुत परेशान था.. ऊपरवाले का शुक्र है कि सभी सुरक्षित हैं.. हमारे IAF को धन्यवाद।”

करण कुंद्रा का पोस्ट

वहीं करण ने ट्वीट कर लिखा, "गृहनगर (जालंधर) में कुछ आतिशबाजी देखी गई। हम उनसे बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। हम सभी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। हम पहलगाम आतंकवादी हमले के शहीदों के साथ खड़े हैं। हम भारत के साथ खड़े हैं! हम न्याय के साथ खड़े हैं.. जय हिंद!!"

इन्होंने भी की सेना की तारीफ

एली और करण के अलावा एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, करण टैकर और कई अन्य लोकप्रिय हस्तियाें ने भी भारतीय सशस्त्र बलों के साहस की प्रशंसा की है और सोशल मीडिया पर अपना आभार व्यक्त किया है। एल्विश ने वीडियो शेयर कर लिखा, “हमारे भारतीय सशस्त्र बलों के लिए प्रार्थना और शक्ति।” अभिषेक ने ट्वीट किया, “भारत मजबूत बना रहे। यह केवल साहस की परीक्षा नहीं है, यह एकजुट होने का आह्वान है। आइए हम अपने सशस्त्र बलों के लिए प्रार्थना करें जो हमें और हर एक को सुरक्षित रखने के लिए लड़ रहे हैं। जय हिंदी, जय भारत।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।