IOCL urge prublic Do not panic india have reach fuel Stock ‘घबराकर तेल के लिए नहीं लगाएं लाइन, देश में पर्याप्त स्टॉक’ भारत-पाक तनाव के बीच IOCL का आया बयान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़IOCL urge prublic Do not panic india have reach fuel Stock

‘घबराकर तेल के लिए नहीं लगाएं लाइन, देश में पर्याप्त स्टॉक’ भारत-पाक तनाव के बीच IOCL का आया बयान

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इंडियन ऑयल के पास पूरे देश में तेल और गैस के पार्याप्त स्टॉक है। हमारी सप्लाई लाइन अच्छे से चल रही है। घबराकर खरीदारी करने की जरूरत नहीं है। हमारे सभी ऑउटलेट्स पर तेल और गैस आसानी से उपलब्ध हैं।”

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 01:11 PM
share Share
Follow Us on
‘घबराकर तेल के लिए नहीं लगाएं लाइन, देश में पर्याप्त स्टॉक’ भारत-पाक तनाव के बीच IOCL का आया बयान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ चुका है। गुरुवार और शुक्रवार की रात में पाकिस्तान की तरफ से भारत के आबादी वाले इलाकों में मिसाइल और ड्रोन अटैक किया था। भारत की तरफ से इसका मजबूती के साथ जवाब दिया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप के बाहर लम्बी लाइनें लगने के पोस्ट सामने आ रहे हैं। इस पर IOCL (Indian Oil Corporation Limited) की तरफ से बयान दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। हर एक आउटलेट्स पर एलपीजी और तेल पर्याप्त मात्रा में है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान की नाक में दम करने वाली आकाश मिसाइल बनाती है यह कंपनी

क्या कुछ कहा है कंपनी ने

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इंडियन ऑयल के पास पूरे देश में तेल और गैस के पार्याप्त स्टॉक है। हमारी सप्लाई लाइन अच्छे से चल रही है। घबराकर खरीदारी करने की जरूरत नहीं है। हमारे सभी ऑउटलेट्स पर तेल और गैस आसानी से उपलब्ध हैं।” कंपनी ने लोगों को पंपों पर भीड़ लगाने से बचने की सलाह दी है। जिससे लोगों को आसानी से तेल और गैस उपलब्ध करवाया जा सके।

सोशल मीडिया पर भीड़ वाली पोस्ट की बाढ़

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बीच कई ऐसे वीडियो और पोस्ट सामने आए हैं जिसमें फ्यूल स्टेशन पर लम्बी लाइनें देखी गई है। गुरुवार और शुक्रवार की रात को पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन अटैक किया था। जिसका भारतीय सेनाओं ने मजबूती के साथ जवाब दिया है।

पहलगाम अटैक के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया था। जिसमें ने भारत ने आंकती ठिकानों का निशाना बनाया था। इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के अंदर मौजूद 100 से अधिक आतकिंयों की मौत हो गई थी। बता दें, पिछले महीने पहलगाम में आतंकियों ने भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया था। इस हमले में 26 जवानों की जान चली गई थी।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।