BEML reday to give another dividend record date announced check here 28वीं बार डिविडेंड देने जा रही है सरकारी कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते, हर शेयर पर 150% का फायदा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BEML reday to give another dividend record date announced check here

28वीं बार डिविडेंड देने जा रही है सरकारी कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते, हर शेयर पर 150% का फायदा

Dividend Stock: सरकारी कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML Share Price) की तरफ से डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी शुक्रवार को शेयर बाजारों के साथ साझा की गई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
28वीं बार डिविडेंड देने जा रही है सरकारी कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते, हर शेयर पर 150% का फायदा

Dividend Stock: सरकारी कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML Share Price) की तरफ से डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी शुक्रवार को शेयर बाजारों के साथ साझा की गई है। एक्सचेंज को दी जानकारी में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ने कहा है कि एक शेयर पर 150 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Q4 में 136 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, 5% चढ़ा स्टॉक

डिविडेंड के लिए भी रिकॉर्ड डेट तय

बीईएमएल ने बताया है कि आज शुक्रवार को 411वीं बार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में तय हुआ है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 15 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी हर शेयर पर योग्य निवेशकों को 150 प्रतिशत का फायदा होगा। बीईएमएल ने बताया है कि इस दूसरे अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 मई 2025 है। यानी अगले हफ्ते गुरुवार को यह स्टॉक एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगा।

इससे पहले कंपनी 27 बार डिविडेंड दे चुकी है।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

बीएसई में यह स्टॉक शुक्रवार को 2900.05 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयरों का इंट्रा-डे हाई बीएसई में 3071.45 रुपये के लेवल पर पहुंचने में सफल रहे हैं। इस साल कंपनी के शेयरों का भाव 25 प्रतिशत गिरा है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक का भाव 26 प्रतिशत टूटा है। एक साल में बीईएमएल के शेयरों का भाव 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ड्रोन कंपनियों पर दांव लगाने की होड़, 15% तक चढ़ा भाव

बीएसई में बीईएमएल का 52 वीक हाई 5489.15 रुपये और 52 वीक लो लेवल 2346.45 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 12,755.71 करोड़ रुपये का है।

इस कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 54 प्रतिशत की है। वहीं, पब्लिक के पास 20 प्रतिशत हिस्सा है। म्यूचुअल फंड्स के पास 17.5 प्रतिशत हिस्सा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।