Q4 में 136 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान, 5% चढ़ा स्टॉक
Dividend Stock: शेयर बाजार में आज जिन कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उसमें Intellect Design Arena एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह तिमाही नतीजों का माना जा रहा है। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

Dividend Stock: शेयर बाजार में आज जिन कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उसमें Intellect Design Arena एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी के पीछे की वजह तिमाही नतीजों का माना जा रहा है। इस कंपनी तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। जिसकी वजह से इस मल्टीबैगर स्टॉक को निवेशकों में खरीदने की दिलचस्पी दिखी।
कंपनी का नेट प्रॉफिट 130 करोड़ रुपये के पार
Intellect Design Arena ने 9 मई यानी शुक्रवार एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि जनवरी से मार्च 2025 के दौरान कुल नेट प्रॉफिट 136 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 70.70 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 93 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। रेवन्यू के मोर्चे पर भी अच्छी खबर है। कंपनी का रेवन्यू पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 726 करोड़ रुपये रहा है। साल दर साल आधार पर रेवन्यू में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले के वित्त वर्ष के इसी तिमाही में कंपनी रेवन्यू 609.60 करोड़ रुपये रहा था।
1 शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी
Intellect Design Arena ने बताया है कि एक शेयर पर 4 रुपये का फाइनल डिविडेंड और एक शेयर पर 3 रुपये का स्पेशल डिविडेंड निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 18 जुलाई 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
शेयरों में उछाल
बीएसई में शुक्रवार को कंपनी के शेयर 820.75 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 888.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बीते एक महीने में यह स्टॉक 39 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 17 प्रतिशत गिरा है। बता दें, बीते 5 साल में Intellect Design Arena के शेयरों का भाव 1100 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।