Yes bank के शेयरों में 8% की उछाल, SBI की मीटिंग पर निगाह, हो सकता है बड़ा फैसला
Yes Bank Share: यस बैंक के शेयरों में आज 8 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर 9 मई यानी तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आज यस बैंक के बोर्ड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मीटिंग हो सकती है।

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयरों में आज 8 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर 9 मई यानी तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आज यस बैंक के बोर्ड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मीटिंग हो सकती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी हिस्सेदारी जापान के Sumitomo Mitsui Banking Corporation को हिस्सेदारी बेचने पर फैसला हो सकता है। जापान की फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी ने 2024 से ही यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने को इच्छुक है। अब चर्चा है कि यस बैंक में जापान की कंपनी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदना चाहता है।
बीएसई में यस बैंक के शेयर शुक्रवार को 17.76 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 19.73 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था। दोपहर 1.33 बजे यह बैंकिंग स्टॉक 19.44 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। बीते एक ममहीने में यस बैंक के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास 23.97 प्रतिशत हिस्सा
यस बैंक में एसबीआई की कुल हिस्सेदारी 23.97 प्रतिशत की है। रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे बड़े बैंक की तरफ से 20 प्रतिशत हिस्सेदारी Sumitomo Mitsui Banking Corporation को बेचा जा सकता है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार जापानी फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाली कंपनी की तरफ से ओपन ऑफर भी लाया जा सकता है।
इन प्राइवेट बैंकों के पास भी यस बैंक के शेयर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की भी यस बैंक में हिस्सेदारी है। ये सभी दिग्गज बैंक मिलाकर 7.36 प्रतिशत हिस्सा है। Advent International की 9.2 और Carlyle की 6.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की यस बैंक में 3.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)