Threat in to explode in cricket stadium of Chennai after Delhi Arun Jaitley Stadium दिल्ली के बाद चेन्नई में क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, क्या है पूरा मामला, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Threat in to explode in cricket stadium of Chennai after Delhi Arun Jaitley Stadium

दिल्ली के बाद चेन्नई में क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, क्या है पूरा मामला

आईपीएल स्थगित होने के बाद क्रिकेट स्टेडियमों पर विस्फोट की धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में चेन्नई में क्रिकेट प्रतियोगताओं के आयोजन पर बम विस्फोट करने की एक धमकी मिली है।

Deepak भाषा, चेन्नईFri, 9 May 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के बाद चेन्नई में क्रिकेट स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, क्या है पूरा मामला

आईपीएल स्थगित होने के बाद क्रिकेट स्टेडियमों पर विस्फोट की धमकियों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में चेन्नई में क्रिकेट प्रतियोगताओं के आयोजन पर बम विस्फोट करने की एक धमकी मिली है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि वहां पर जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

चेन्नई में मिली धमकी को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह धमकी एक ई-मेल के जरिए दी गई थी। इसमें यहां स्टेडियम में क्रिकेट आयोजनों के खिलाफ चेतावनी दी गई थी। धमकी देने वाले के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इसके (धमकी के) पीछे कौन लोग हैं।

दिल्ली में कुछ नहीं मिला
इससे पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम के साथ बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और ‘डॉग स्क्वॉड’ की टीम अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचीं जो अफवाह निकली। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। डीडीसीए सचिव अशोक शर्मा ने पीटीआई को बताया कि हमें डीडीसीए के पते पर ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। हमने तुरंत इसे दिल्ली पुलिस को भेज दिया। दिल्ली पुलिस के बम दस्ते ने आकर पूरे स्टेडियम की जांच की जिसमें कुछ भी नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, शीर्ष अधिकारी ने दी जानकारी

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि कई टीम को तुरंत स्टेडियम भेजा गया और पूरी जगह की अच्छी तरह से जांच की गई। सूत्र ने कहाकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके अलावा हमने स्टेडियम के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।