India Pakistan War Delhi Arun Jaitley stadium received bomb threat top official gave information India Pakistan War के बीच दिल्ली के स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, शीर्ष अधिकारी ने दी जानकारी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Pakistan War Delhi Arun Jaitley stadium received bomb threat top official gave information

India Pakistan War के बीच दिल्ली के स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, शीर्ष अधिकारी ने दी जानकारी

डीडीसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हां, हमें आज सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला है और हमने इसे दिल्ली पुलिस को भेज दिया है। वे पहले ही हरकत में आ गए हैं और कुछ समय पहले आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
India Pakistan War के बीच दिल्ली के स्टेडियम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, शीर्ष अधिकारी ने दी जानकारी

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को शुक्रवार सुबह एक गुमनाम ईमेल मिला जिसमें अरुण जेटली स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी। राष्ट्रीय राजधानी का यह स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज का घरेलू मैदान है और टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए निलंबित किए जाने से पहले 11 मई को दिल्ली कैपिटल् और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2025 मैच की मेजबानी करने वाला था। डीडीसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दे दी है।

ये भी पढ़ें:अनिश्नितकाल नहीं, बस इतने दिन के लिए सस्पेंड हुआ है IPL, BCCI ने दी जानकारी

डीडीसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "हां, हमें आज सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला है और हमने इसे दिल्ली पुलिस को भेज दिया है। वे पहले ही हरकत में आ गए हैं और कुछ समय पहले आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया है।"

धमकी भरे ईमेल में कहा गया है कि उनके पास भारत भर में पाकिस्तान के वफादार स्लीपर सेल हैं और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के लिए सक्रिय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:कब और कहां हो सकता है IPL के बचे हुए मैचों का आयोजन? BCCI की नजर इस विंडो पर

बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए शुक्रवार को चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को एक सप्ताह के लिए आधिकारिक रूप से निलंबित कर दिया। यह फैसला धर्मशाला में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को हवाई हमले के अलर्ट के एक दिन बाद आया।

लीग को अभी एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया है, आगे की स्थिति को देखते हुए टूर्नामेंट के नए शेड्यूल का ऐलान होगा।

अगर सीमा पर टेंशन एक हफ्ते से ज्यादा की रहती है तो बीसीसीआई को लंबे समय तक इसे स्थगित करना पड़ेगा क्योंकि जून के पहले हफ्ते में टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है।

ऐसे में बोर्ड की नजरें अगस्त सितंबर की विंडो पर होगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |