धूमधाम से निकाली गई महाराणा प्रताप की शोभायात्रा
Etawah-auraiya News - फोटो 3 नगर भ्रमण करती महाराणा प्रताप की शोभा यात्रा बकेवर, संवाददाता।वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकालकर स्वाभिमान सम्मेलन

बकेवर, संवाददाता। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकालकर स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन क्षत्रिय समाज द्वारा किया गया। इस समाज के वरिष्ठ लोगों ने वीर महापुरुषों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों को जमकर ललकारा। महाराणा राणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई, क्षत्रिय समाज ने काफी संख्या में एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए नगर में विश्वनाथ सिंह इंटर कॉलेज पुराना पुल से बकेवर रोड तक शोभा यात्रा निकाली, इस दौरान जगह जगह माल्यार्पण, शीतल पेय पिलाकर यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया इसके पश्चात स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें पूर्व चेयरमैन अशोक सिंह एडवोकेट ने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा, हम सभी को महाराणा प्रताप से धैर्य और साहस की सीख लेने की आवश्यकता है, उनसे आदर्श लेने वाले सदैव देश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।
लखना राज ऋषभ शुक्ला, सभासद प्रताप पाल, विवेक राठौड़, अमित राठौड़ आदि ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। सम्मेलन और शोभा यात्रा के आयोजन पर महाबल सिंह चौहान, ठाकुर हरनाथ सिंह कुशवाह, शिवचंद्र सिंह चौहान, धर्मपाल सिंह दीनू, शिवकुमार सिंह संजू, धनंजय सिंह,अंशू चौहान, राम सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग किया। थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी एवं चौकी इंचार्ज लखना हाकिम सिंह ने फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।