गौतम बुद्ध कॉलेज का वार्षिकोत्सव आज
हजारीबाग के गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुद्ध जयंती सह वार्षिकोत्सव का आयोजन सोमवार को होगा। मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ होंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और...

हजारीबाग। जिला प्रतिनिधि गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज में बुद्ध जयंती सह महाविद्यालय वार्षिकोत्सव सोमवार की पूर्वाह्न 9.30 बजे से विवेकानंद सभागार में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार संजय सेठ और विशिष्ट अतिथि सांसद हजारीबाग मनीष जायसवाल व सदर विधायक प्रदीप प्रसाद होंगे। प्राचार्या डॉ बसुंधरा कुमारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वार्षिकोत्सव के दौरान बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वहीं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।