मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों ने किया चारमीनार व लाड बाजार का दौरा
शब्द : 161 ------------ हैदराबाद, एजेंसी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग ले रहीं विभिन्न

शब्द : 161 ------------ हैदराबाद, एजेंसी मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग ले रहीं विभिन्न देशों की प्रतिभागियों ने मंगलवार को प्रतिष्ठित चारमीनार व लाड बाजार का दौरा किया। इस दौरान प्रतिभागी गीत-संगीत पर थिरकती नजर आईं। हैदराबाद में 10 मई से शुरू हुई प्रतियोगिता में 109 देशों से प्रतिभागी शामिल हो रही हैं। मंगलवार को सभी प्रतिभागी 400 साल पुराने स्मारक चारमीनार पहुंची जहां उनका परंपरागत मारफा संगीत की लय पर भव्य स्वागत किया गया। संगीत की धुन पर कुछ प्रतिभागी वहां थिरकती भी नजर आईं जिससे वहां जश्न का सा माहौल बन गया। सभी प्रतिभागियों ने चारमीनार के सामने फोटो शूट भी कराया।
इस दौरान हेरिटेज भ्रमण कार्यक्रम के तहत सभी प्रतिभागियों न पुराने शहर के बीच स्थित लाड बाजार में जाकर खरीदारी का अनुभव भी लिया। लाड बाजार को हैदराबाद का चूड़ी बाजार भी कहा जाता है जहां उनके सामने चूड़ी बनाने की विभिन्न तकनीक का प्रदर्शन भी किया गया। उसके बाद प्रतिभागियों ने चौमहल्ला पैलेस का दौरा भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।